शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने गौतम गंभीर की बाबर आज़म की कड़ी आलोचना का करारा जवाब दिया है। जहाँ उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान को 'स्वार्थी' खिलाड़ी कहा है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बाबर पर टिप्पणी की थी। जिसे सुनकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गंभीर के उस बयान पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने तीखे लहजे में जवाब दिया है जिसमें भारतीय दिग्गज ने बाबर की कप्तानी और उनके प्लान पर सवाल उठाए थे।
बाबर आजम का खराब पदर्शन
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज की टिप्पणी बाबर के हालिया खराब फॉर्म से पहले एशिया कप में और अब ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप के दौरान आई है। जहां पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मुश्किल से बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। बाबर ने टी20 विश्व कप में अब तक तीन मैचों में भारत के खिलाफ 0, जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 और नीदरलैंड के खिलाफ फिर से 4 का स्कोर बनाया है।
गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान पर तंज करते हुए कहा कि,
"बाबर को टीम के लिए खेलना चाहिए और अपने बारे में नहीं सोचना चाहिए, मिडिल ऑर्डर में खुद को नीचे करना चाहिए और फखर जमान जैसे किसी खिलाड़ी से टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत कराएं।"
गंभीर ने की बाबर की आलोचना
गंभीर ने रविवार को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड खेल के दौरान ऑन एयर कहा था कि
"मेरी राय में पहले आप अपने बजाय अपनी टीम के बारे में सोचते हैं, अगर आपकी योजना के अनुसार कुछ भी नहीं होता है, तो आपको फखर जमान को बल्लेबाजी क्रम में भेजना चाहिए था। इसे स्वार्थ कहा जाता है। एक कप्तान के रूप में, स्वार्थी होना आसान है। बाबर और रिजवान के लिए पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करना और इतने सारे रिकॉर्ड बनाना आसान है। अगर आप एक लीडर बनना चाहते हैं, तो आपको अपनी टीम के बारे में सोचना होगा।"
Shahid Afridi ने दिया गंभीर को करारा जवाब
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और गंभीर अक्सर क्रिकेट के मैदान पर चिर-प्रतिद्वंदी के तौर दिखाई पड़ते थे। वहीं उनकी ये लड़ाई अब सोशल मीडिया पर आ गई है। शाहिद अफरीदी ने गंभीर के उस बयान का जवाब दिया जिसमें वो बाबर के लिए एक अजीबोगरीब सुझाव के साथ टिप्पणी दे रहे थे। अफरीदी (Shahid Afridi) ने समा टीवी पर इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,
"टूर्नामेंट के बाद कोशिश करेंगे कि बाबर को बोलें कि उनके बारे में भी कुछ बोले क्योंकि वो भी तो घर जाएंगे ना। आलोचना हमेशा होती है, लेकिन आपको शब्दों का चयन करते हुए सतर्क रहना चाहिए। आपको ऐसे शब्द इस्तेमाल करने चाहिए कि वह खिलाड़ी के लिए सलाह की तौर पर आए। जहां तक बाबर की बात है, उसने बहुत मैच विनिंग पारियां खेली हैं। जिस कंसिस्टेंसी से उसने रन बनाए हैं, बहुत कम पाकिस्तानी बैटर्स ऐसा कर पाए हैं।"
अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस सिलसिले में आगे बा करते हुए कहा,
"आलोचना हमेशा होती है लेकिन आपको शब्दों से बहुत सावधान रहने की जरूरत है। आपको ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए जो खिलाड़ी के लिए सलाह के तौर पर आए और आप लोगों को भी समझा सकें। जहां तक बाबर की बात है तो उन्होंने कई मैच जिताने वाले प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने जिस निरंतरता के साथ रन बनाए हैं, वह पाकिस्तान के बहुत कम बल्लेबाजों के पास है। हो सकता है कि वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, इसलिए उन्हें कुछ आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।"