होटल में लड़कियों के साथ पकड़े गये थे Shahid Afridi, फिर घरवालों ने ममेरी बहन से रचा दी शादी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
shahid afridi wife

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को क्रिकेट की दुनिया में 'बूम-बूम शाहिद अफरीदी' के नाम से भी जाना जाता है. अफरीदी अपनी विस्फोट बल्लेबाजी के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं. जिन्होंने सबसे पहले 37 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड बना डाला था.

उनके इस कारनामे के बाद क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी थी. शाहिद अफरीदी किसी पहचान के मोहताज नहीं है.  उन्होंने पाक टीम के लिए 398 वनडे, 99 टी-20 और 27 टेस्ट मैचों  का हिस्सा रहे है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) विवादों की दुनिया से पुराना नाता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. जिसकी वजह से उन्हें अपने अम्मी-अब्बू से डांट सुनने को मिली.

Shahid Afridi ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

shahid afridi bids goodbye to psl 2022

शाहिद अफरीदी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दुनिया भर में इज्जत कमाई है, लेकिन एक कांड के चलते हमेशा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को जिल्लत उठानी पड़ती है. साल 2000 में  शाहिद अफरीदी  के करियर पर एक बड़ा धब्बा लगा था. जिसे अफरीदी कभी मिटा नहीं पाएंगे. मामला कुछ यूं था, कि साल 2000, अगस्त का महीना, पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को सिंगापुर जाना था. सिंगापुर में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच एक ट्राई सीरीज होनी थी.

इस सीरीज से पहले ही पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों ने पाक टीम की किरकिरी करा दी थी. इन खिलाड़ियों में अतीक उज जमान, हसन रजा और शाहिद अफरीदी  का नाम शामिल है. जिन्हें  होटल में लड़कियों के साथ पकड़ा गया था. इस घटना के बाद तुरंत पीसीबी ने एक्शन लेते हुए जांच के आर्डर दे दिये. इन खिलाड़ियों ने लड़कियों के साथ रंगरेलियां मनाने के बाद सफाई देते हुए कहा था कि ये लड़किया ऑटोग्राफ लेने आईं थीं. PCB ने इनकी दलील के बाद भी 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोकते हुए मैच से बाहर कर दिया था.

Shahid Afridi के इस कांड से नाराज हुए घरवालें

shahid afridi wife shahid afridi wife

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के इस कांड से घरवालों को नाराज तो होना ही था. उन्होंने टीम के लिए कोई ट्रॉफी तो जीती नहीं थी, बल्कि टीम का नाम खराब किया था. इस कांड के बाद पाकिस्तान में ही नहीं दुनिया भर में जग रुसवाई हुई. खैर कोई बात नहीं जब इस घटना के बारे में शाहिद अफरीदी के घर वालों को पता लगा तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अम्मी-अब्बू से डांट सुनने को मिली थी.

शाहिद के घर वाले इस कांड से  काफी नाराज थे. अफरीदी ने बार लाख अपने परिवार के समझाने की कोशिश की पर घर वालों ने शाहिद अफरीदी की एक ना सुनी औऱ  शाहिद अफरीदी के घरवालों ने 22 अक्टूबर साल 2000 को उनकी ममेरी बहन नादिया के साथ उनकी शादी कर दी.

Shahid Afridi