शाहिद अफरीदी ने लॉन्च की खुद की "T-10 लीग", फिर सोशल मीडिया पर उड़ा दिग्गज का मज़ाक

Published - 26 Apr 2022, 05:32 PM

'भारत जो कहेगा वही होगा', Shahid Afridi ने भी माना विश्व क्रिकेट में है भारत का दबदबा

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसके पीछे की वजह है कि आए दिन अफरीदी क्रिकेट से जुड़े मसलों पर अपनी राय देते हुए नज़र आएंगे और साथ ही कई बार खिलाड़ियों को लेकर टिप्पणियां भी करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में अब एक बार फिर यह दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेकिन इस बार मुख्य वजह कोई अफरीदी (Shahid Afridi) द्वारा दिया गया बयान नहीं है बल्कि उनके द्वारा लॉन्च की गई एक T-10 लीग है.

Shahid Afridi ने लॉन्च की "मेगा स्टार्स लीग"

Shahid Afridi- Mega Stars League

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi ने हाल ही में एक T-10 लीग को लॉन्च किया है, जिसका नाम "मेगा स्टार्स लीग यानी एमएसएल रखा गया है. इस लीग में पूर्व क्रिकेटर्स(रिटायर खिलाड़ी) खेलते हुए नज़र आएंगे. साथ ही इस लीग को लॉन्च करने का मुख्य कारण पूर्व क्रिकेटर्स, खेल पत्रकार, और एथलीट्स को फाइनेंशियल हेल्प(वित्तीय सहायता) करना है. अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट के हवाले से पीसी(प्रेस कॉन्फ्रेंस) में कहा,

"मेगा स्टार लीग एक मनोरंजक लीग है, जो इस साल रावलपिंडी में सितंबर में खेले जाने वाली है. इस लीग को शुरू करने के पीछे मूल विचार पूर्व क्रिकेटरों, एथलीटों, और खेल पत्रकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है. एमएसएल में 6 टीमें होंगी, और विदेशी खिलाड़ी भी आगामी लीग में हिस्सा लेंगे. पीएसएल युवाओं के लिए है और मैं अब काफी युवा नहीं हूँ. मैं, मुश्ताक अहमद, इंज़माम उल हक और वकार यूनुस एमएसएल में खेलेंगे."

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल

Shahid Afridi

सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूज़र्स द्वारा शहीद अफरीदी को इस T-10 लीग को लॉन्च करने के लिए काफी ज़्यादा ट्रोल किया जा रहा है. फैंस अफरीदी का जमकर मज़ाक बना रहे हैं. तो आइये ऐसे में एक बार नज़र डालते हैं फैंस के रिएक्शंस पर.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/ItsMeTanishq/status/1518871373648920577

Tagged:

Shahid Afridi