पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद किसी ना की किसी से वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वैसे तो अफरीदी को भारत के खिलाफ बेतुका बयान देने के लिए जाना जाता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. इस बार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) आयोजन पाकिस्तान में किया जाना था. लेकिन उनके हाथ से यह अवसर भारत की वजह से फिसलता हुआ नजर आ रहा है. वही अफरीदी ने एशिया कप की मेजबानी छिनी जाने पर BCCI पर निशाना साधा है.
मेजबानी छिनने पर Shahid Afridi ने भारत पर साधा निशाना
एशिया कप 2023 का आयोजन कहां होगा, इसको लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हो पाया है. वैसे, अगले महीने एशिया कप की मेजबानी को लेकर मीटिंग होने वाली है, तब जाकर यह बात सामने आएगी कि आखिर में एशिया कप कहां होगा? यह सवाल सबके मन में चल रहा है.
लेकिन 99 फीसद संभावना है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान से यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. मगर यह बात पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) हजम नहीं हो रही है. उन्होंने ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर कहा कि,
'भारत अपनी आंखें दिखा रहा है, क्योंकि उन्होंने खुद को मजबूत बनाया है, तभी वो ऐसी बातें कर रहे हैं. बात वही है कि आप अपने आप को मजबूत करें फिर आप अपनी बात रखेंगे तो लोग इसको लेकर बात भी करेंगे.'
अफरीदी ने अपने क्रिकेट बोर्ड को लगाई लताड़
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी की डिमांड पर पिछले महीने एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक का आयोजन बहरीन में किया गया था. जिसमें यह तय किया गया था कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान से यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. जिसके बाद नजम सेठी को पाकिस्तान आवाम की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. वहीं शाहिद अफरीदी ने BCCI पर निशाना साधते हुए कहा कि,
''मुझे नहीं पता कि वो एशिया कप खेलने पाकिस्तान आते हैं या नहीं, या फिर हम वर्ल्ड कप खेलने जाते हैं या नहीं, लेकिन कहीं न कहीं आपको खुद के फैसले पर खड़े होने पड़ेंगे. यहां पर आईसीसी का रूख भी काफी अहम होगा. आईसीसी को सामने आना चाहिए और इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. लेकिन मैं फिर कहना चाहता हूं कि आईसीसी भी इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सामने कुछ नहीं कर पाएगी.''
यह भी पढ़े: VIDEO: “ये सिर्फ खाना ही अच्छा बनाती हैं…” महिला क्रिकेटरों को लेकर शाहिद अफरीदी की छोटी सोच, विवादित बयान से मचाई सनसनी