पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह अपने विवादित और भड़काऊ भाषण देने के लिए जाने जाते हैं. जिसकी वजह से अफरीदी सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेस की. जिसमें उनका सामना पत्रकारों से हुआ. इस दौरान एक जर्नलिस्ट में उनसे कश्मीर के हवाले से सवाल पूछ लिया. जिसपर अफरीदी ने एक ऐसा बयान दिया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Shahid Afridi ने भारत फिर खिलाफ उगला जहर
शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) भारत के खिलाफ उट-पटांग बयानबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटने पर काफी जहर उगला था. उनके बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. इस वजह से वो अक्सर मौका देखते ही कश्मीर का राग अलापना शुरू कर देते हैं. वहीं हाल ही में दोहा में लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेली गई. जिसमें एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच लीजेंड लीग का खिताबी मुकाबला जीत लिया. इस बीच उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
एक पत्रकार ने शाहीद से सवाल करते हुए पूछा कि ''एक तरफ आप दोनों देशों में क्रिकेट खेलने की बात करते हैं. दूसरी तरफ आप कश्मीर के खिलाफ बयानबाजी करते हैं तो ऐसे में कैसे दोनों मुल्कों के बीच कैसे क्रिकेट खेला जा सकता है''?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने जवाब देते हुए कहा,
''दुनिया में जहां भी जालिम होंंगे या फिर किसी पर जुल्म होगा तो वो आवाज उठाएंगे. पाकिस्तान हो या भारत या फिर दुनिया के किसी भी कोने में जालिम, जालिम ही होता है. उन्होंने कहा कि गलत के खिलाफ आंखे बंद नहीं करनी चाहिए. अफरीदी ने भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से खास अपील करते हुए कहा कि दोनों देशों को क्रिकेट खेलने दे सियासत को बीच में ना लाए.''
आप यहां खुद सुन सकते हैं अफरीदी का पूरा बयान
यह भी पढ़े: टीम इंडिया पर कहीं से भी गोली चलाई जा सकती है, एशिया कप से पहले इस दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी