VIDEO: Shahid Afridi ने एक बार फिर आईपीएल पर कसा तंज, इंडियन फैन से बोले- 'इन भैंसों की टीम बनाकर IPL में बेच दो'

author-image
Amit Choudhary
New Update
Shahid-Afridi

पाकिस्तान (Pak) के धाकड़ आलराउंड शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया था। इस दौरान उन्हें दुनियाभर के अपने फैन्स से बाते की।  इस लाइव सेशन के दौरान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के साथ लाइव चैट पर कुछ भारतीय फैंस भी जुड़े। इस दौरान एक गुजराती चरवाहा भी अफरीदी के साथ लाइव चैट पर जुड़ा जिसकी सादगी के वह कायल हो गए। बूम-बूम के नाम से मशहूर अफरीदी का ये विडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस विडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं।

गुजराती लड़के के साथ वायरल हो रहा हैं Shahid Afridi का विडियो

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान एक गुजराती चरवाहे के साथ बातचीत करते नजर आये. इस दौरान उस लड़के ने अपने सादगी से लाला को अपना दीवाना बना लिया। शाहिद अफरीदी ने गुजराती लड़के के साथ बड़े ही विनम्रता से बात करते हुए कहा, भाई तुम्हारे जैसे लड़के जो दिल से साफ होते हैं उनको मैं बेहद प्यार करता हूं।' वहीं इसी बातचीत के दौरान अफरीदी मजाक-मजाक में आईपीएल का जिक्र करते हैं।

अफरीदी के कहने पर चरवाहा उन्हें अपनी भैंसे दिखाता है जिसे देखकर अफरीदी कहते हैं, 'तुमने तो अच्छी खासी टीम जमा कर रखी है भैसों की। इस सबको आईपीएल की टीम बनाकर बेच दो। उन्हें कहो कि मैंने आईपीएल की टीम बनाई हुई है एक।

शानदार रहा हैं बूम-बूम का अंतररष्ट्रीय करियर

Shahid Afridi

लम्बे लम्बे छक्के मारने के लिए जाने वाले वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और  99 टी-20 मैच खेल हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने क्रमशः टेस्ट में 1716, वनडे में 8064 और टी20 में 1416 रन बनाए है. बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए वनडे क्रिकेट में 395 विकेट तो वहीं टी-20 क्रिकेट में भी उन्होंने 98 विकेट झटके हैं।

वनडे क्रिकेट में अफरीदी 351 छक्को के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. आईपीएल (IPL) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बैन से पहले अफरीदी ने आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद (Hyderabad Deccan Chargers)  के लिए कुल 10 मुकाबलों में हिस्सा लिया।  इस मुकाबलों ने उन्होंने 81 रन बनाने के अलावा 9 विकेट भी हासिल किये ।

Hanuma Vihari को ना देखकर भड़के फैंस, | Devon Conway फाइनल मैच से हुए बाहर,

Shahid Afridi ipl