भारत-पाक के रिश्तों पर Shahid Afridi का बेतुका बयान, बोले - "भारतीय चाहते हैं कि पाकिस्तान उनके देश में..."

author-image
Rubin Ahmad
New Update
shahid afridi on hardik pandya

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भारत के खिलाफ उलटे-सीधे बयानबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह किसी ना किसी वजह से अपने बेतुके बयान की वजह से सुर्खियों में बना रहना पसंद करते हैं. उन्होंने भारत में साल 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत-पाक के रिश्तों पर रोना धोना शुरू कर दिया है. जबकि अगले ही साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को लेकर दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड में ज़ुबानी जंग देखने को मिल रही है.

भारत-पाक रिश्तों पर Shahid Afridi ने कही ये बात

Shahid Afridi on Shaheen Afridi

भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी मुल्क है. दोनों ही मुल्कों में बॉर्डर पर फायरिंग को लेकर तनानती का महौल बना रहता है. इसलिए राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के देश में क्रिकेट खेलना पसंद नहीं करती है. जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास पैदा हो जाती है. लेकिन क्रिकेट की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में कई बार सुधार भी देखने को मिला था. जिस पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने जियो न्यूज़ पर बात करते हुए कहा,

''क्रिकेट की वजह से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते हमेशा बेहतर रहे हैं. यहां तक भारतीय भी पाकिस्तान को इंडिया में क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं.''

इस वजह से PCB और BCCI है आमने-सामने

BCCI vs PCB BCCI vs PCB

पाकिस्तान में अगले एशिया कप 2022 का आयोजन होने वाला है. जिस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपना रूख साफ करते हुए कह दिया कि भारतीय एशिया कप के लिए पाकिस्तान की जमीं पर कदम नहीं रखने वाली है.

वहीं भारत में साल 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पीसीबी ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर भारतीय एशिया कप में पाकिस्तान हिस्सा लेने नहीं आती है तो पाकिस्तान की टीम भी वनडे वर्ल्ड कप में भारत में खेलने नहीं जाएगी. जिसकी वजह से दोनों ही देशों में तनातनी का माहौल बना हुआ हैं.

भारत ने 2008 में किया था आखिरी पाकिस्तान दौरा

IND vs PAK IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान की टीम वैसे तो आईसीसी के टूर्नामेंट में आमने-सामने होती है. एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए ही पाकिस्तान का दौरा किया था. उसके बाद से दोनों देशों के बीच को द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. अब देखना होगा कि क्या 2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या फिर इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा.

और पढे: रोहित शर्मा की ये बड़ी गलती पहले ODI में बनी टीम इंडिया की शर्मनाक हार की वजह, नहीं किया सुधार तो वर्ल्ड कप में भी होगा बंटाधार

Shahid Afridi asia cup 2023 ind vs pak 2022 ODI World Cup 2023 BCCI vs PCB