शाहिद अफरीदी का पाकिस्तान टीम से उठा भरोसा, IND vs PAK मैच पर दे दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 24 Aug 2022, 09:59 AM

Ind vs Pak, Shahid Afridi

एशिया कप में IND vs PAK के मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. जिसका दोनों ही मुल्कों में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गरम बना हुआ है. दिग्गज खिलाड़ियों में जुबानी जंग छिड़ गई है.

जबकि पूर्व खिलाड़ियों ने इस मैच से पहली हार-जीत की भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है. वहीं इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से एक फैन ने पूछा कि भारत-पाक में कौन जीतेगा? जिस पर शाहिद का जवाब हैरान कर देने वाला था.

Shahid Afridi ने दिया चौंका देने वाला जवाब

SHAHID AFRIDI

भारतीय टीम का एशिया कप में हमेशा से ही दबदबा रहा है. अब तक टीम इंडिया सबसे ज्यादा 7 बार इस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया है. जबकि पाकिस्तान की टीम 2 बार ही जीतने में सफल हो पाई है. इस लिहाज से टीम इंडिया एशिया कप 2022 जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. एशिया कप शुरू होने में महज 3 तीन बाकी है और 28 अगस्त को IND vs PAK के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं इस मैच को लेकर शाहिद अफरीदी ने अपनी राय रखी.

जब अफरीदी ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे. तभी एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि आपको क्या लगता है भारत और पाकिस्तान में कौन मजबूत है? कौन जीत सकता है? हालांकि फैन के इस सवाल का जवाब शाहिद अफरीदी ने काफी घुमा-फिरा कर दिया. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जो टीम कम गलतियां करेगी वो जीतेगी.

Ind vs Pak

पाकिस्तानियों को सता रहा है हार का डर

IND vs PAK
IND vs PAK

पाकिस्तान की टीम का एशिया कप में भारक के खिलाफ कोई शानदार रिकॉर्ड नहीं है. इसलिए पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को भारत के खिलाफ कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकत है. वैसे बाबर आजम की बात करें तो उनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है, लेकिन वो अकेले अपने दम पर टीम ती नैय्या पार नहीं कर सकते है. यहीं वजह है कि शाहिद (Shahid Afridi) फैन से खुलकर नहीं कहा कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप में भारत को हरा सकती है.

इससे पहले पाक टीम के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान विराट कोहली को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि वो विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और कभी भी फॉर्म में लौट सकते हैं. ऐसे में उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि पाकिस्तानियों के एशिया कप में भारत से हार का डर सता रहा है.

Tagged:

Shahid Afridi Shahid Afridi latest news ind vs pak 2022 Yasir Shah
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर