Shahid Afridi अब क्रिकेट मैदान पर नहीं आएंगे नजर, इस बड़ी वजह से लेना पड़ा PSL से संन्यास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
shahid afridi bids goodbye to psl 2022 due to serious body pain

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को एक बड़ी खबर आ रही है जो उनके फैंस को शायद रास नहीं आएगी. एक दौर में ऑलराउंडर के तौर अपनी खास छाप छोड़ने वाले इस खिलाड़ी ने हाल ही में पीएसएल टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले लिया था. लेकिन,अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) क्रिकेट मैदान पर नजर नहीं आएंगे. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए.....

अब क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आएंगे पूर्व क्रिकेटर

shahid afridi

दरअसल बतौर खिलाड़ी अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. 41 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद स्पष्ट कर दिया है कि अब वो आगे क्रिकेट नहीं खेलेंगे. मौजूदा समय की बात करें तो वो अपनी  पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और इसके चलते उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 7वें सीजन से भी अपना नाम वापस ले लिया है.

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ फैंस के लिए ही पीएसएल में खेलने का फैसला किया था. वह साल 2021 में पीएसएल में खिताब जीतने वाली टीम मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेले थे. 'बूम बूम' अफरीदी के नाम से पूरे क्रिकेट जगत में एक अलग पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी ने अपने हालिया बयान फैंस को इसकी वजह बताई है.

पीठ की समस्या की वजह से नहीं खेलेंगे ऑलराउंडर

shahid afridi bids goodbye to psl 2022

यूट्यूब चैनल के जरिए बात करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा,

'मैं इस टूर्नामेंट को अच्छी तरह से खत्म करना चाहता था. मुझे पिछले 15-16 सालों से पीठ की समस्या है और मैं इसके साथ ही खेल रहा था. अब यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि इससे मेरे ग्रोइन, घुटने पर असर पड़ रहा है. यह दर्द मेरे पैर तक पहुंच गया है.'

इस वीडियो को जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

'पीएसएल को भी गुडबाय. मेरी बॉडी में अब बहुत दर्द है.'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने अपने बयान में ये बात भी स्पष्ट की है कि वो टी10 क्रिकेट लीग में खेलना जारी रख सकते हैं. इस बारे में उन्होंने कहा,

'मैंने इससे उबरने की कोशिश की लेकिन अब मैं इस दर्द को और सहन नहीं कर सकता. मैं अपनी फिटनेस के लिए रिहैबिलिटेशन करवाऊंगा.'

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1492780664940281857?s=20&t=ao1nYqXOCDKMxWKAHgpzxA

Shahid Afridi Shahid Afridi Latest Statement psl 2022