पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद किसी ना की किसी से वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वैसे तो अफरीदी को भारत के खिलाफ बेतुके बयान देने के लिए जाना जाता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. लेकिन बार उन्होंने अपनी मुल्क की महिला खिलाड़ियों को तनकीद करने से नहीं छोड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Shahid Afridi ने महिला खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक
महिलाएं आज के मॉर्डन युग में पुरूषों से किसी भी मामले में कम नहीं है. वह हर क्षेत्र में पुरूषों के कंधों से कंधा मिलकर चलने का माद्दा रखती हैं. चाहें आप क्रिकेट का ही उदाहरण क्यों ना लें. खेल के क्षेत्र में महिला खिलाड़ी अपनी धाक जम रही है. लेकिन यह बात पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को रास नहीं आई.
शाहिद पाक टीम के सीनियर खिलाड़ी शुमार होते हैं. बता दें कि साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में 27 टेस्ट खेलकर 1716 रन बनाए और 48 विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने 398 वनडे में 8064 रन बनाकर 395 विकेट लिए. उसके बावजूद उन्हें अजीबों-गरीब बयान देने से बचना चाहिए.
वायरल वीडियो में पत्रकार ने पूछा कि पेशानवर में गर्ल्स की क्रिकेट टीमें होने चाहिए? इस सवाल अफरीदी ने बेतुका बयान देते हुए कहा ‘पाकिस्तान में महिलाओं के हाथ बहुत अच्छे हैं और वे केवल खाना बनाने में बहुत अच्छी हैं.’ जैसे ही एक ट्विटर यूजर ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तभी क्रिकेट फैंस ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के इस बयान की घोर निंदा करते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया.
Listen what Shahid Afridi thinks about Women's cricket:-#INDvPAK pic.twitter.com/eJ24DJF5J5
— Shaurya (@Kohli_Dewotee) February 12, 2023
सोशल मीडिया पर बुरी तरह से बड़के फैंस
Unka desh Sankat me hai abhi sabse bheek mang rahe hai😂😂😂
— Rahul Sutar (@JaMeS_b0n_07) February 13, 2023
Did you expect something different ?
— Men in Blue (@InsightEdge_) February 12, 2023