'अगर भारत-पाक के बीच...', रोहित शर्मा के इस बयान पर शाहिद अफरीदी का पलटवार, IND vs PAK सीरीज पर कह दी ऐसी बात
Published - 22 Apr 2024, 10:46 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह क्रिकेट पर अपनी राय फैंस के सामन रखते रहते हैं. हालांकि, अफरीदी अधिकांश बार भारत के विरूद्ध बयान देते हुए देखा गया है. उन्होंने कई बार भारत के कश्मीर को विवादित स्थान बताया है. जिसकी वजह से भारतीय फैंस से मुंह की खानी पड़ी है.
इस साल जून में वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाता है. उससे पहले शाहिद अफरीदी का भारत-पाक रिश्तों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उस बयान का जवाब दिया है, जो उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर दिया था.
Shahid Afridi ने Rohit Sharma के बयान पर दिया जवाब
- 1947 के विभाजन से पहले भारत और पाकिस्तान एक जमीन का टुकड़ा हुआ करते थे. लेकिन, अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो की निति के तरह भारत के 2 हिस्सा करा दिए. जिसके बाद पाकिस्तान अस्तिव में आया.
- दिलचस्प बात यह कि दोनों देशों में क्रिकेट सबसे ज्यादा और खेले जाना वाला गेम है. लेकिन, खराब राजनीति के चलते भारत और पाक का क्रिकेट प्रभावित हुआ. साल 2007 के बाद से दोनों देशों में क्रिकेट नहीं खेली गई है.
- बीते दिनों माइकल वॉन ने भारत के कप्तान से पूछा था कि क्या दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेली जानी चाहिए. जिस पर रोहित शर्मा ने सहमति जताई थी. वहीं अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उनके इस बयान पर अपनी राय रखते हुए एक पॉडकास्ट में कहा,
''बिलकुल अच्छी बात है, होना भी यही चाहिए. एक भारतीय कप्तान का सकारात्मक बयान वह भारत के राजदूत भी हैं. हमने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध, खेल-विशेषकर क्रिकेट ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हम भारत जाते थे और वहां क्रिकेट खेलते थे. ये बातें संबंध बनाती हैं. पड़ोसी है पड़ोसियों का हक होता रिश्ता जितना बेहतर हो उतना अच्छा है.''
Rohit Sharma ने कहा मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा
- भारत और पाकिस्तान दुनिया की मजूबत टीमों में से एक है. दोनों टीमों ने ICC के टीनों प्रारूपों में टाइटल जीता हुआ है. लेकिन, साल 2007 से कोई कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. लेकिन, भारतीय कप्तान पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को गुरेज नहीं है.
- अगर मैनेजमैंट की और टेस्ट सीरीज की शेड्यूल तैयार किया जाता है तो हम बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक पोडकास्ट में कहा था कि,
"मैं पूरी तरह से मानता हूं कि अगर हम विदेशों में खेलते हैं तो वे एक अच्छी टीम हैं, शानदार गेंदबाजी लाइन-अप, अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी. आखिरी टेस्ट 2007-08 में खेला गया था. हां, मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा, यह दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला होगा.''
टी20 विश्व कप में भारत पाक होंगे आमने-सामने
- वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है. भारतीय टीम 5 और पाकिस्तान 6 जून से अपने सफर की शुरूआत करेंगी. लेकिन, दोनों टीमों के भिड़ंत 9 जून को होगी.
- इस हाइवोल्टेज मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इतंजार किया जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी और भारत की विशाल बैटिंग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर