Virat Kohli: पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी 2024 की शुरूआत फरवरी में होगी है. PCB ने चैंपियन ट्रॉफी का शेड्यूल ICC को सौंप दिया गया है. लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने वाली है.
इस खबर के पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व खिलाड़ी पूरी तरह से गुस्से से छल्ला पड़े हैं. वहीं इस बीच पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के पाकिस्तान आने पर अपनी राय साझा की है.
भारत की मेहमाननवाजी पर Shahid Afridi ने दी प्रतिक्रिया
- टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगी.
- लेकिन, टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. सुत्रों के हवाले से ऐसी खबरे सामने आई है.
- इस खबर के पाकिस्तान में मायूसी का आलाम है. क्योंकि, पाक फैंस टीम इंडिया के दिग्गज प्लेयर्स को पाक सरजमीं पर खेलता हुआ देखना चाहते हैं.
- वहीं पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत की मेहमान नवाजी के के लिए ऑफर दे डाला.
- न्यूज 24 की खबर के मुताबिक शाहिद ने कहा,
"अगर विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान आते हैं, तो वे भारत की मेहमाननवाजी को भूल जाएंगे.विराट के पाकिस्तान में बहुत सारे प्रशंसक हैं, हम विराट को पाकिस्तान में खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं."
''मुझे भारत में बहुत प्यार मिलता था'.
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब भारत में खेलने के लिए आती थी तो उन्हें भारत मेंकाफी प्यार मिलता था.
- कई पूर्व पाकिस्तानी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं. साल 2005-06 के दौरे पर पाक खिलाड़ियों का भारतीय फैंस ने दिल खोलकर स्वागत किया गया. अब विराट कोहली (Virat Kohli) से भी उन्होंने यही अपील की है.
- शाहिद ने भारत की मेहमान नवाजी को और मिले अमूल्य प्यार याद करते हुए कहा,
''भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में आती है तो मैं उनका स्वागत करूगा. क्योंकि भारत में हमें भी काफी प्यार मिलता था.''
Shahid Afridi said, "if Virat Kohli comes to Pakistan, he'll forget the hospitality of India. Virat has lots of fans in Pakistan, we're eager to see Virat play in Pakistan". (News24 Sports). pic.twitter.com/InokFdKmRY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2024
विराट ने एक इंटरव्यू में कही थी पाक में खेलने की बात
- विराट कोहली (Virat Kohli) की क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर्स में एक हैं.
- उनके चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में काफी है. वहां भी फैंस एक झलक पाने के लिए काफी बेताब रहते हैं.
- पिछले महीनों विराट कोहली और पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज काशिफ के बीच कथित रूप से बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- जिसमें विराट में कहा था कि आपके सभी दोस्तों को नमस्ताकार वह जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे.
यह भी पढ़ें: KKR का ये खिलाड़ी बनेगा नया मेंटॉर, कमान संभालते ही गौतम गंभीर के इन 3 लाडलो की कर देगा टीम से छुट्टी