IND vs PAK मैच में शाहिद अफरीदी की बेटी ने भारत के समर्थन में लहराया तिरंगा, VIDEO देख खुद हैरानी जता रहे हैं पूर्व कप्तान, जानिए क्या बताई वजह

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs PAK मैच में शाहिद अफरीदी की बेटी ने भारत के समर्थन में लहराया तिरंगा, VIDEO देख खुद हैरानी जता रहे हैं पूर्व कप्तान, जानिए क्या बताई वजह

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने बयानों को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। खेल के अलावा कई बार उन्हें राजनीतिक मुद्दों पर भारत के खिलाफ आग उगलते हुए भी देखा गया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैंस स्तब्ध है।

दरअसल, अफरीदी (Shahid Afridi) का कहना है कि हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान उनकी बेटी ने भारत का झंडा लहराया था। आखिर पूरा मामला क्या है हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।

Shahid Afridi ने खुद किया बड़ा खुलासा

Shahid Afridi named Pakistan Twenty20 captain, Mibah-ul-Haq confirmed as World Cup skipper | Cricket News | Sky Sports

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पाकिस्तानी न्यूज चैनल के माध्यम से मुकाबले को लेकर चर्चा कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका परिवार इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद था। माहौल का जिक्र करते हुए पूर्व कप्तान कहते हैं कि उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि स्टेडियम में 90 प्रतिशत भारतीय है जबकि 10 प्रतिशत ही पाकिस्तानी फैंस है। इस दौरान उनके पास के वीडियो आई जिसमें उनकी बेटी भारत देश का झंडा पकड़े हुई थी, क्योंकि उन्हें कहीं पर भी पाकिस्तान का झंडा नहीं मिल रहा था। अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा,

"मेरी फैमिली वहां बैठी हुई थी, वे मुझे स्टेडियम की वीडियो भेज रहे थे। मेरी वाइफ ने मुझे बताया कि यहां सिर्फ 10 प्रतिशत पाकिस्तानी फैंस है बाकी सब भारतीय है। यहां तक कि मेरी छोटी बेटी को पाकिस्तान का झंडा नहीं मिल रहा था इसीलिए उसने भारत का झंडा हाथ में उठाया और लहराना शुरू कर दिया।"

11 सितंबर को आमने-सामने हो सकते है भारत-पाकिस्तान

IND vs PAK - Stats Records Super 4 Asia Cup

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को जबरदस्त मुकाबला खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेटों से रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए, जिसके जवाब में पाक टीम ने 1 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।

अब एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को खेलने वाली है। जबकि पाकिस्तान कल यानि 7 सितंबर को अफगानिस्तान का सामना करने वाला है। अगर दोनों टीमें अपने शेष 2 मुकाबले जीत जाती है तो 11 सितंबर को एशिया कप 2022 के फाइनल में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती है।

Shahid Afridi IND vs PAK ind vs pak 2022 Asia Cup 2022