पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने बयानों को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। खेल के अलावा कई बार उन्हें राजनीतिक मुद्दों पर भारत के खिलाफ आग उगलते हुए भी देखा गया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैंस स्तब्ध है।
दरअसल, अफरीदी (Shahid Afridi) का कहना है कि हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान उनकी बेटी ने भारत का झंडा लहराया था। आखिर पूरा मामला क्या है हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।
Shahid Afridi ने खुद किया बड़ा खुलासा
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पाकिस्तानी न्यूज चैनल के माध्यम से मुकाबले को लेकर चर्चा कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका परिवार इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद था। माहौल का जिक्र करते हुए पूर्व कप्तान कहते हैं कि उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि स्टेडियम में 90 प्रतिशत भारतीय है जबकि 10 प्रतिशत ही पाकिस्तानी फैंस है। इस दौरान उनके पास के वीडियो आई जिसमें उनकी बेटी भारत देश का झंडा पकड़े हुई थी, क्योंकि उन्हें कहीं पर भी पाकिस्तान का झंडा नहीं मिल रहा था। अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा,
"मेरी फैमिली वहां बैठी हुई थी, वे मुझे स्टेडियम की वीडियो भेज रहे थे। मेरी वाइफ ने मुझे बताया कि यहां सिर्फ 10 प्रतिशत पाकिस्तानी फैंस है बाकी सब भारतीय है। यहां तक कि मेरी छोटी बेटी को पाकिस्तान का झंडा नहीं मिल रहा था इसीलिए उसने भारत का झंडा हाथ में उठाया और लहराना शुरू कर दिया।"
Why Shahid Afridi's daughter was holding Indian flag???…#pakvsindia #PakvInd #INDvPAK pic.twitter.com/nV4HTMgodR
— Muhammad Noman (@nomanedits) September 5, 2022
11 सितंबर को आमने-सामने हो सकते है भारत-पाकिस्तान
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को जबरदस्त मुकाबला खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेटों से रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए, जिसके जवाब में पाक टीम ने 1 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
अब एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को खेलने वाली है। जबकि पाकिस्तान कल यानि 7 सितंबर को अफगानिस्तान का सामना करने वाला है। अगर दोनों टीमें अपने शेष 2 मुकाबले जीत जाती है तो 11 सितंबर को एशिया कप 2022 के फाइनल में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती है।