अब सामने आया शाहिद अफरीदी के भारत के खिलाफ जहर उगलने का सच, उनका भाई ही आतंकवाद की लिस्ट में है शामिल
Published - 03 May 2025, 04:38 PM | Updated - 03 May 2025, 04:42 PM

Table of Contents
Shahid Afridi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत ने देश को हिला कर रख दिया था। केंद्र सरकार द्वारा इसके खिलाफ एक्शन भी लिया गया है। लेकिन सीमा के दोनों तरफ से इसको लेकर बयानबाजी हो रही है। जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है। लेकिन अब शाहिद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि शाहिद (Shahid Afridi) का भाई आंतकवादियों में शामिल था, जिसे बीएसएफ ने गोली मारी थी।
Shahid Afridi को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पहलगाम हमले के बाद से लगातार भारत को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने तो भारतीय सेना को निकम्मी तक कह दिया है। शाहिद भारत और भारतीय सेना को लेकर तीखे तेवर क्यों दिखा रहे हैं, इसका अब बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, साल 2003 में शाहिद अफरीदी के आतंकी चचेरे भाई शाकिब को भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी कि बीएसएफ ने दौड़ा दौड़ा कर गोली मार दी थी। शाकिब को 7 सितंबर 2023 को अनंतनाग में एक मुठभेड़ में बीएसएफ ने मार गिराया था। बताया जाता है कि इसके बाद से ही शाहिद अफरीदी भारत और भारतीय सेना से नफरत करने लगे हैं।
Shahid Afridi ने आंतकी भाई को लेकर क्या कहा था?
मुठभेड़ में मारे गए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के चचेरे भाई शाकिब को बीएसएफ ने हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया था। हालांकि, जब शाहिद अफरीदी से इस बारे में सवाल किया गया था, तो उन्होंने इस बात से साफतौर पर इंकार कर दिया था। उनका कहना है था पठान परिवार बहुत बड़े हैं और मैं अपने कई चचेरे भाइयों को भूल गया हूं। शाहिद अफरीदी ने कहा था कि उनका परिवार बहुत बड़ा है, कौन चचेरा भाई है और कौन क्या करता है मुझे नहीं पता। हालांकि, बीएसएफ ने तब कहा था कि शाकिब के पास से बरामद डाक्यूमेंट्स उसके शाहिद अफरीदी से संबंध साबित करते हैं।
Shahid Afridi ने कहा था भारतीय सेना को निकम्मी
पहलगाम हमले को लेकर शाहिद अफरीदी ने बड़ा सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि दहशतगर्दी एक घंटे तक पहलगाम में लोगों की हत्या करते रहे और 8 लाख में से एक भी भारतीय सैनिक नहीं आया, लेकिन जब वो आए, तो उन्होंने पाकिस्तान को दोषी ठहराया। भारत खुद आतंकवाद करता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाता है। कोई भी देश या धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता। हम हमेशा शांति का समर्थन करते हैं। इस्लाम हमें शांति ही सिखाता है और पाकिस्तान कभी भी इस तरह के कामों का समर्थन नहीं करता। हमने हमेशा भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश की है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय सेना का निकम्मा बता दिया था।
ये भी पढ़ें- GT से हार के बावजूद प्लेऑफ में SRH के जाने के खुले हैं रास्ते, बस अब करना होगा Pat Cummins को मात्र ये काम
Tagged:
Shahid Afridi PAKISTAN TEAM team india