shahid afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। उन्होंने अपनी धुआंधार बैटिंग से बोलर्स को खूब तंग किया है। वह जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते थे तो गेंदबाजों की रूह कांपने लगती थी। ऐसा ही कुछ सिंध प्रीमियर लीग में भी देखने को मिला। जहां उन्होंने (Shahid Afridi) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के गेंदबाजी विभाग की धज्जियां उड़ा दी।

Shahid Afridi ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की खटिया खड़ी

Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इस समय सिंध प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। इसमें वह बेनजीराबाद लाल्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 1 फरवरी को उनकी टीम का सामना मीरपुरखास टाइगर्स से हुआ। इसमें शाहिद अफरीदी ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी।

छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने खूब रन कुटें। इस बीच शाहिद अफरीदी ने 32 गेंदों पर तेजतर्रार अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अपने पचास रन का आंकड़ा पूरा किया। वहीं, शाहिद अफरीदी की पर इस बल्लेबाजी को देखने के बाद भारतीय फैंस को उनके पुराने दिनों की याद आ गई, जब वह विपक्षी टीम के लिए काल साबित होते थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

शानदार रहा है Shahid Afridi का करियर 

Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से पाकिस्तान के लिए कई मुकाबले जीतें हैं। तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने 1996 से 2018 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। वह 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मैच का हिस्सा रहे हैं।

इस दौरान 48 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए शाहिद अफरीदी ने 1716 रन बनाए, जबकि 47 पारियों में उनके नाम 48 विकेट हैं। हालांकि। 369 वनडे मैच बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 8064 रन बनाए। शाहिद अफरीदी टेस्ट में 1716 रन और टी20 में 1416 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां