Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एशिया कप 2023 में कमेंट्री कर रहे गंभीर ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी एक ऐसा बयान दिया था जिसके बाद उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के उस बयान पर पलटवार किया है. आईए हम आपको दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बयानों से रुबरु करवाते हैं.
गौतम गंभीर ने क्या कहा था?
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच हुआ था. बारिश की वजह से ये मैच स्थगित करना पड़ा था लेकिन इस मैच ने सुर्खियां काफी बटोरी थी. मैच से पूर्व और मैच के बाद भी भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ काफी मस्ती मजाक करते हुए देखा गया था.
इस पर गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा था, 'जिस टीम के साथ आपको मैच खेलना है उसके खिलाड़ियों के साथ इतनी दोस्ती और घनिष्ठता ठीक नहीं है. इस दौरान टीमों के बीच आक्रामकता होनी चाहिए. दोस्ती को फिल्ड से बाहर रखें और मैच के बाद निभाएं. हम खेलने आए हैं न की दोस्ती निभाने के लिए.' गंभीर का ये बयान काफी वायरल हुआ था.
शाहिद अफरीदी ने किया पलटवार
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पलटवार करते हुए कहा है कि, 'ये गौतम गंभीर की सोच है. मैं इससे इत्तफाक नहीं रखता हूँ. हम सिर्फ क्रिकेटर्स नहीं बल्कि दोनों देशों के एंबेसडर्स भी हैं. दुनियाभर में हमारे फैंस हैं. इसलिए हमारी तरफ से प्यार और सम्मान का मैसेज दिया जाना जरूरी है. मैदान में आक्रामकता जरूरी है लेकिन जिंदगी मैदान के बाहर भी होती है. इसे हमें समझना होगा.'
गंभीर और शाहिद में हमेशा रहा है 36 का आंकड़ा
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शाहिद अफरीदी दोनों अपने अपने देश के बड़े क्रिकेटर रहे हैं. इन दोनों के भारत और पाकिस्तान में करोड़ों फैंस हैं लेकिन इन दोनों क्रिकेटर्स के बीच कभी नहीं बनी. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एक मैच के दौरान हुई अफरीदी और गंभीर की कहासुनी का प्रभाव अभी भी जारी है और सोशल मीडिया पर गाहे बगाहे ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ बयान देते रहते हैं. हाल फिलहाल ये दोनों यूएस टी 10 लीग में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखे थे.