'घर में रन बनाऊं क्या..', भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खोया आपा, शाहिद अफरीदी पर भड़का ये दिग्गज

Published - 11 Jun 2024, 06:51 AM

shahid-afridi-and-ahmed-shehzad-engaged-in-heated-conversation-video-viral

Shahid Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा है। रविवार 9 जून को न्यूयॉर्क में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बाबर आजम की टीम को 6 रनों से हरा दिया। भारत से मिली इस हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल सा आ गया है।

फैंस से लेकर दिग्गज तक सभी पाक टीम की आलोचना कर रहे हैं। अब खुद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच भी भारत से हारने के बाद दरार पड़ गई है। लाइव टीवी पर एक खिलाड़ी ने शाहिद अफरीदी को सुना दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shahid Afridi से भिड़ गया यह खिलाड़ी

  • दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और अहमद शहजाद आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
  • शहजाद ने अफरीदी से गंभीर सवाल किए। उन्होंने अफरीदी से नजरअंदाज किए जाने पर भी सवाल किया।

यहां देखें वीडियो

शहजाद अहमद ने अफरीदी पर कसा तंज

  • वीडियो में शहजाद अहमद कहते हैं, "जब आप (Shahid Afridi) कप्तान थे। तभी शहजाद को अफरीदी बीच में रोकते हुए कहते है कि मैं तो यही चाहता हूं कि जहां मौका मिले, रन बनाओ जिंदगी का लुत्फ उठाओ।"
  • इस पर जवाब देते हुए शहजाद कहते हैं, "शाहिद (Shahid Afridi) भाई, मैं भी यही कहता हूं कि मैं रन बनाना चाहता हूं, लेकिन रन बनाने के लिए प्लेटफॉर्म भी तो मिलना चाहिए। मैं आपसे पूछता हूं, जब टीमें मुझे पीएसएल में लेना चाहती हैं, तो कौन मना करता है। आप ही बताइए कि मैं कहां रन बनाऊं? घर पर?"
  • इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। बता दें कि यह वीडियो टी20 वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद वायरल हो रहा है।

मौजूदा टीम पर पक्षपात का आरोप

  • ऐसा इसलिए है क्योंकि अक्सर मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पक्षपात का आरोप लगता रहता है।
  • इसे कई बार टीम के ही कुछ खिलाड़ी और दिग्गज कबूल कर चुके हैं कि पाकिस्तान टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा है।
  • इनमें से एक अहमद शहजाद भी हैं। गौरतलब हो कि शहजाद पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते थे।
  • लेकिन धीरे-धीरे वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो गए। फिर पीएसएल से भी किसी टीम ने उन्हें नहीं लिया। ऐसे में उन्हें पीएसएल से संन्यास लेना पड़ा।

ये भी पढ़ें: USA के खिलाफ प्लेइंग-XI से इन 3 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे रोहित शर्मा, अब किसी भी हाल में नहीं देंगे वर्ल्ड कप 2024 में मौका

Tagged:

Shahid Afridi Ahmed Shehzad IND vs PAK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.