"भले ही पैर टूट जाए लेकिन...", Shaheen Afridi की चोट का Shoaib Akhtar ने बनाया मजाक, तो Shahid Afridi ने किया पलटवार
Published - 18 Nov 2022, 12:01 PM

Shahid Afridi: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का फ़ाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से पाकिस्तान को रौंदते हुए T20 विश्वकप अपने नाम कर लिया था. वहीं इस मैच में हैरी ब्रूक का कैच पकड़ते हुए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ चोटिल हो गए थे. जिसके चलते वह अपने कोटे के पूरे 4 ओवर नहीं डाल पाए थे. जोकि मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट भी बना.
ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने मैच के बाद शाहीन अफरीदी को पैन किलर लेकर गेंदबाज़ी करने की सलाह दी थी. जिससे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है.
भले ही पैर टूट जाए, कुछ भी हो जाए.. बस दौड़ते रहो - शोएब अख्तर
रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ फ़ाइनल मुकाबला गंवाने के बाद शाहीन अफरीदी के चोटिल होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ज़ी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि,
"जब आपका मुख्य गेंदबाज अनफिट हो जाता है, तो यह आपके लिए समस्या खड़ी हो जाती है। शाहीन (अफरीदी) कभी भी पूरी तरह से फिट नहीं थे, लेकिन हम सारा दोष उन पर नहीं डाल सकते क्योंकि उन्होंने पिछले 2-3 मैचों में अच्छी गेंदबाज़ी की थी. लेकिन यह विश्वकप फ़ाइनल है, भले ही पैर टूट जाए, कुछ भी हो जाए.. बस दौड़ते रहो ओर कुछ करते रहो. लेकिन यह हमारे भाग्य में नहीं था."
उन्होंने आगे कहा कि,
"जब आप अपने पैरों को सुन्न करते हैं तो दर्द महसूस नहीं होता है। हां, आप युवक के करियर को जोखिम में डाल रहे हैं। यह विश्व कप फाइनल है, आप जोखिम उठा सकते हैं या नहीं, यह आपको एक कप्तान के रूप में सोचना होगा। यह एक कठिन फैसला है."
नहीं, नहीं, नहीं.. यह जायज़ नहीं है- Shahid Afridi
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), शोएब अख्तर के इस बयान से बिल्कुल भी सहमत नज़र नहीं आए. उन्होंने कहा कि पैन किलर लेकर खेलना जायज़ नहीं है. अफ्रीदी ने बताया कि उस समय के लिए वो हिस्सा ज़रूर सुन हो जाता है. लेकिन उसके बाद अगले दिन वह और ज़्यादा दर्द करता है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने समा टीवी पर कहा कि,
"नहीं, नहीं, नहीं.. मैं नहीं समझता कि ये जायज बात है. पेनकिलर सिर्फ आखिर तौर पर होता है। हमने भी बहुत दफा किया है. लेकिन उसके भी साइड इफेक्ट्स बहुत सारे होते हैं. क्योंकि उस टाइम तो सुन्न हो जाती है और दर्द खत्म हो जाता है, लेकिन अगले दिन दर्द और ज्यादा बढ़ जाता है."
Tagged:
SHOAIB AKHTAR ICC T20 WC 2022 Shaheen Afridi Shahid Afridi ENG vs PAK 2022