शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को दिया रिटायरमेंट लेने का ज्ञान, तो अमित मिश्रा ने सरेआम कर दी बेइज्जती

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shahid afridi advised retirement to virat kohli amit mishra reply is must to acknowledge

Shahid Afridi: क्रिकेट की दुनिया में कुछ खिलाड़ियों ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. वहीं कईयों ने की प्रतिभा हमेशा ही फैंस के लिए कई मायनो में खास रही है. यही वजह है कि संन्यास लेने के बाद भी कुछ खिलाड़ियों को फिर से वापसी करनी पड़ी. ऐसा कुछ करियर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी का रहा. संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने फिर से अपने देश के लिए खेला. इसी बीच अफरीदी ने विराट कोहली को इससे जुड़ी कुछ ऐसी सलाह दी, जो भारतीय दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा को रास नहीं आई और उन्होंने पूर्व क्रिकेटर (Shahid Afridi) को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया.

कोहली को अफरीदी ने संन्यास लेने की दी सलाह तो भारतीय दिग्गज ने लगाई क्लास

shahid afridi on virat kohli

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में विराट कोहली को भी संन्यास को लेकर ज्ञान दिया. इस पर किंग कोहली ने भले ही अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन, स्पिनर अमित मिश्रा ने उन्हें ट्विटर के जरिए ऐसा जवाब दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. एक न्यूज वेबसाइट ने अफरीदी (Shahid Afridi) के विराट कोहली के संन्यास के लेक्चर वाली खबर को ट्विटर पर साझा किया था.

इस बयान पर जैसे ही अमित मिश्रा (Amit Mishra) की नजर पड़ी उन्होंने अफरीदी को आड़े हाथ ले लिया और बिना देरी किए जवाब में लिखा, 'प्रिय अफरीदी, कुछ लोग सिर्फ एक बार रिटायर होते हैं, तो विराट कोहली को इन सब में मत घसीटो.'

ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद कोहली के बल्ले से आया 71वां शतक

Virat Kohli

बता दें कि एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा था कि विराट ने फॉर्म में वापसी की है और उन्हें अपने करियर की ऊंचाई पर ही संन्यास लेना चाहिए. अब पूर्व पाकिस्तान टीम के कप्तान के इस बयान पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं ये तो देखने वाली बात होगी. लेकिन, अमित मिश्रा ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है.

बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) की तो साल 2019, नवंबर में उन्होंने आखिरी शतक जड़ा था. इसके बाद लगभग ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां शतक जड़ा है. कोहली के फॉर्म में आने के बाद जहां भारतीय दिग्गज और फैंस खुश हैं वहीं अफरीदी का ये बयान हैरान करने वाला है.

Shahid Afridi Virat Kohli amit mishra