VIDEO: शाहीन अफरीदी ने अफगानी बल्लेबाज पर निकाला गुस्सा! घातक गेंदबाजी से किया घायल, दर्द में तड़पते गुरबाज को उठाकर ले जाना पड़ा बाहर
Published - 19 Oct 2022, 05:31 AM

Table of Contents
Shaheen Shah Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चूका है जिसके क्वालीफ़ायर मुकाबले खेले जा रहे है. आज यानि 19 अक्टूबर को बिस्ब्रेंन में वार्म-अप मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पाक टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और शाहीन शाह अफरीदी ने चोट के बाद वापसी करते हुए एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाज़ी के चलते अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
वापसी के बाद शाहीन शाह अफरीदी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने क्रीज़ पर रहमानुल्ला गुरबाज (Rahmanullah gurbaz) को अपनी एक योर्कर के चलते एलबीडब्लू आउट कर दिया लेकिन इसके बाद जो हुआ वो काफी हैरतअंगेज था.
Shaheen Shah Afridi ने तोडा रहमानुल्ला का अंगूठा
दरअसल टी20 वर्ल्ड में अपने पहले वार्म अप मुकाबले में पाक और अफगानिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरी थी पाक टीम के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. चोट के चलते लम्बे समय से मैदान से दूर रहे शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने इस मैच में वापसी करते हुए गेंदबाज़ी का जिम्मा उठाया. उन्होंने पारी के पहले ही ओवर शानदार आग उगलती गेंदबाज़ी करते हुए पांचवीं गेंद पर ही रहमानुल्ला गुरबाज को सटीक योर्कर डाल कर पवेलियन की राह दिखाई.
लेकिन आउट होने के बाद कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की योर्कर इतनी ज्यादा सटीक थी की गेंद सीधे बल्लेबाज़ के अंगूठे पर लगी और गुरबाज़ घायल हो गये. इस दौरान मैच भी कुछ देर के लिए रोका गया था. अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी मैदान में आये और गुरबाज को कंधे पर उठाकर डग आउट की तरफ ले गये.
वायरल वीडियो
Shaheen Afridi with the deadliest of yorkers you'll ever see 🔥 #T20WorldCuphttps://t.co/lM0X41CSMK
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 19, 2022
पाकिस्तान को मिला 155 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने पहले गेंदबाज़ी चुनी और शाहीन शाह अफरीदी ने लगातार दो ओवरों में दो विकेट चटकाकर यह फैसला सही भी साबित किया. गुरबाज जहाँ खाता भी नहीं खोल पाए वही ज़जाई 9 रन पर पवेलियन लौट गये. इसके बाद दरविश रसूल भी सस्ते में अपना विकेट गवां बैठे. नंबर तीन पर इब्राहीम ज़ादरान और मोहम्मद नबी ने पारी को सँभालते हुए स्कोर को 81 पर पहुँचाया. इसके बाद उस्मान गनी ने भी 20 गेंदों में 32 रन तेज़ी से बनाकर पाक टीम को 154 रन का बड़ा लक्ष्य दिया.