shaheen shah afridi , IND vs BAN , pak vs ban

IND vs BAN: टीम इंडिया फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से आराम पर है। लेकिन अगले महीने भारत को बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। इस दौरान दोनों के बीच 2 और 3 टी20 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत 19 सितंबर को टेस्ट सीरीज के जरिए होगी। लेकिन उससे पहले एक टीम के कप्तान को बड़ी खुशखबरी मिली है। क्योंकि उनके घर में नन्ही किलकारी गूंजी है। यानी वो एक बेटे के पिता बन गए हैं। कौन है ये खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं।

IND vs BAN सीरीज  पहले  पिता बना यह खिलाड़ी

  • बता दें की बांग्लादेश कि टीम भारत( IND vs BAN ) से पहले पाकिस्तान के खिलाफ  घरेलू मैदान पर  टेस्ट सीरीज खेल रही है.
  • सीरीज का शुरुआती मैच बुधवार से शुरू हुआ.  इसी बीच जब टेस्ट मैच चल रहा था तब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अच्छी खबर मिली.
  • उनकी पत्नी अंशा ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस जोड़े ने अपने बेटे का नाम अली यार रखा है.
  • अफरीदी के परिवार ने सोशल मीडिया पर यह प्यारी खबर साझा की, जिसके बाद दुनिया भर से प्रशंसक और शुभचिंतक उन्हें बधाई दे रहे हैं.
  • यह पल शाहीन के ससुर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के लिए भी खास है.

शाहीन और अंशा की पहली मुलाकात कहाँ हुई थी?

  • भारत बनाम बंगलदेश ( IND vs BAN ) सीरीज पहले पिता बने शाहीन शाह अफरीदी की अंशा अफरीदी से पहली मुलाकात के बारे में बात करे तो दोनों की पहली मुलाकात पारिवारिक कार्यक्रमों में हुई थी.
  • उनकी बातचीत भी वहीं से शुरू हुई, जैसे-जैसे वे एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताने लगे. उनका रिश्ता मजबूत होता गया.
  • शाहीन ने लंबी पारिवारिक मित्रता के कारण अंशा से शादी करने की इच्छा व्यक्त की.  इसके बाद अंशा भी इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो गईं. फिर परिवार की सहमति से उनकी शादी हो गई.
  • अंशा अफरीदी और शाहीन   की सगाई 2021 में हुई.  इसके बाद 3 फरवरी 2023 को उन्होंने शादी कर ली.

 

कैसा रहा है शाहीन अफरीदी का करियर?

  • शाहीन अफरीदी ने अब तक 30 टेस्ट मैचों के अलावा 53 वनडे और 70 टी29 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.
  • शाहीन अफरीदी के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 113 विकेट हैं. वहीं वनडे में इस तेज गेंदबाज ने 23.94 की औसत और 5.54 की इकॉनमी से 104 विकेट लिए हैं.
  • इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी ने 7.66 की इकॉनमी और 20.4 के औसत से 96 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.

यह भी पढ़ें:दिलीप ट्रॉफी में उतरने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, बैटिंग प्रैक्टिस का VIDEO वायरल