एशिया कप 2022 में शाहीन अफरीदी की जगह इन 3 गेंदबाजों ने ठोकी दावेदारी, एक ने तो घातक गेंदबाजी से बरपा रखा है कहर

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Shaheen Afridi

Shaheen Shah Afridi: 27 अगस्त से एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है. साल 2018 के बाद पहली बार एशिया कप 2022 का आयोजन किया जायेगा. इस टूर्नामेंट को आखरी बार वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. अगर हम एशिया कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो टीम अभी तक 2 बार इस खिताब पर कब्जा कर सकी है.

इस साल पाकिस्तान की टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले ही बाबर आजम को एक बड़ा झटका लगा है जिसकी भरपाई कर पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. टीम के स्टार खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) घुटने की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

ऐसे में उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं जो अफरीदी को रिप्लेस कर सकते हैं.

Shaheen Shah Afridi के विकल्प के तौर पर ये तीन खिलाड़ी हैं दावेदार

1. हसन अली

Shaheen Shah Afridi

पाकिस्तान की टीम में शाहीन शाह अफरीदी की जगह हसन अली एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. मौजूदा समय में वो टीम के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं. हसन अली अभी टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन वो लाहौर के नेशनल हाई परफार्मेंस सेंटर में अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं.

हसन अली के आंकड़े देखें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 49 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 23.15 की औसत से 60 विकेट दर्ज हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बार एक मैच में 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया हुआ है. पाकिस्तान सुपर लीग में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शाहीन अफरीदी से ऊपर नंबर दो पर आते हैं.

2. फहीम अशरफ

publive-image

शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के बाहर होने की वजह से उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल होने खिलाड़ियों की लिस्ट में फहीम अशरफ भी अपनी जगह बनाते हैं. फहीम टीम के एक युवा आलराउंडर खिलाड़ी हैं जो अच्छी गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम पर तेज़ बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं.

उनके अगर आंकडें देखें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 42 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 25.80 की औसत से उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं. साथ ही उन्होंने 128 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन भी बनाये हैं. पाकिस्तान की सुपर लीग में वो लागातार दो साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक रहे हैं.

3. मोहम्मद हसनैन

publive-image

पाकिस्तान के सबसे तेज़ गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद हसनैन भी शाहीन का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. मोहम्मद हसनैन साल 2019 में डेब्यू करने के साथ ही 150kmph की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने की वजह से सभी की नज़रों में आये थे. वर्ल्ड कप 2019 में भी वो टीम का हिस्सा थे. ऐसे में एशिया कप में अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की जगह हम हसनैन को घातक गेंदबाज़ी करते देख सकते हैं.

क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 18 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं. इसके लिए 8 वनडे मैचों में भी 12 विकेट चटका चुके हैं. हसनैन पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में भी खेलते हुए दिखाई देते हैं. बिग बैश में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट अपने नाम किये थे.

Shaheen Shah Afridi IND vs PAK Aisa Cup 2022