शाहीन अफरीदी ने T20 का कप्तान बनते ही बाबर आजम को दी धमकी, सोशल मीडिया पर दी नसीहत

Published - 16 Nov 2023, 11:00 AM

Shaheen Afridi ने T20 का कप्तान बनते ही बाबर आजम को दी धमकी, सोशल मीडिया पर दी नसीहत और पढ़ाया भाईचा...

Shaheen Afridi: विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल सा आ गया. टीम दो-फांट पड़ चुकी है. खिलाड़ियों के रिश्तें बुरी तरह से बिगड़ चुके हैं. पूर्व खिलाड़ी विश्व कप मे मिली हार का ठिकरा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर फोड़ रहे हैं.

जिसकी वजह से बाबर ने PCB से मिलकर तीनों प्रारुपों की कप्तानी से इस्तीफा दें दिया. पीसीबी नए कप्तानों का ऐलान भी कर दिया है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. जिसके बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

Shaheen Afridi ने कप्तान बनने के बाद दी पहली प्रतिक्रिया

Shaheen Afridi

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का विश्व कप में भले ही प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा हो लेकिन उन्हें स्वदेश लौटने के बाद पीसीबी ने बड़ा सप्राइज दिया. बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया. जिसके बाद अफरीदी ने क्रिकेट बोर्ड और फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए एक जुट होकर खेलने का संदेश दिया है. उन्होंने एक्स पर अपनी बात रखते हुए कहा,

''मैं हमारी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टीम का नेतृत्व करके सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और प्रशंसकों को उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद.

मैं टीम भावना को बनाए रखने और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा. हमारी सफलता एकता, विश्वास और निरंतर प्रयास में निहित है. हम सिर्फ एक टीम नहीं हैं बल्कि भाईचारा के साथ एक परिवार हैं. साथ साथ हम उन्नति करेंगे, पाकिस्तान जिंदाबाद.''

विश्व कप में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Shaheen Afridi-Babar Azam
Shaheen Afridi-Babar Azam

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) में विश्व कप में 9 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 26.72 की महंगी औसत से 16 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 81 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें 481 रन लुटा दिए. शाहीन नई गेंद के साथ विकेट निकालने में असफल साबित हुए. जिसकी वजह से उनकी में पूरे टूर्नामेंट में डोमिनेट करती हुई नजर नई आई. जबकि पाकिस्तान की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है जो विश्व कप में उनकी कमजोरी बनकर उबरी.

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team Shaheen Afridi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.