एशिया कप 2023 के बाद दूसरी शादी करेंगे शाहीन अफरीदी! इस दिन लेने जा रहे हैं सात फेरे

Published - 08 Sep 2023, 11:37 AM

एशिया कप 2023 के बाद दूसरी शादी करेंगे Shaheen Afridi! इस दिन लेने जा रहे हैं सात फेरे

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) एशिया कप 2023 में बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं. वह पॉवर प्ले में बड़े से बड़े बल्लेबाज को अपना शिकार बना रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था. इस बीच बड़ी खबरे सामने आ रही हैं कि एशिया कप 2023 के तुरंत बाद शाहीन अफरीदी निकाह करने जा रहे हैं.

Shaheen Afridi एशिया कप के तुरंत बाद करेंगे निकाह

Ansha Afridi and Shaheen Afridi

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा (Ansha Afridi) के प्यार में खुद को क्लीन बोल्ड होने से नहीं बचा पाए. बता दें कि शाहीन ने इसी साल पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से फरवरी में निकाह किया था. लेकिन यह पूरा विवाह अफरीदी ट्राइबल के हिसाब से हुआ था.

जिसकी वजह से वह अपने करीबियों को नहीं बुला पाए थे. लेकिन इस बार पाकिस्तान टीम समेत अन्य रिश्तेदारों के साथ इस्लामाबाद में जमावड़ा देखने को मिलेगा. शाहीन अफरीदी का 19 सितंबर को निकाह होगा. जबिक 21 सितंबर को इस्लामाबाद में वलीमें की दावत का पुख्ता इंतजाम है.

एशिया कप में कहर ढा रहे हैं शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

एशिया कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. उन्होंने अभी तक जिस भी टीम के साथ मैच खेला है. सभी टीमों ऑलआउट कर दिया. इस लिस्ट में भारतीय टीम का विशाल बैटिंग लाइनअप भी शामिल है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) एशिया कप 2023 में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं.

अभी शाहीन ने 3 मैचों में गेंदबाजी की है जिसमें 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला 10 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलने जा रही है. जहां एक बार फिर शाहीन की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान, तो 3 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

Tagged:

Shaheen Afridi Ansha Afridi