"ओपनिंग करने आए फिर देखता हूं इसको", PSL में मैथ्यू वेड की एंट्री पर शाहीन अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, दे डाली बड़ी धमकी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shaheen Afridi - Matthew Wade

Shaheen Afridi: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. जिसमें शुरुआत में पाकिस्तान ने अच्छी पकड़ बना रखी थी. लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को 19वें ओवर में एक के बाद एक 3 छक्के जड़कर पूरे मैच का रुख पलट दिया.

वेड की आतिशी पारी के चलते कंगारू टीम वह मुकाबला 5 विकेट से जीत गई थी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा लगाए गए वह 3 छक्के शाहीन अफरीदी आज तक नहीं भुला पाए. उन्हें वह आज भी चुभते हैं. वहीं अब मैथ्यू वेड पीएसएल का हिस्सा होने वाले हैं. ऐसे में अफरीदी (Shaheen Afridi) के पास उनसे बदला लेने का अच्छा मौका है. जिस पर उन्होंने खुद बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Shaheen Afridi लेंगे मैथ्यू वेड से बदला

Shaheen Afridi-Matthew Wade

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल का अगला सीज़न अब बहुत करीब है. ऐसे में आगामी सीज़न के लिए खिलाड़ियों को ड्राफ्ट करना फ्रेंचाइजियों ने शुरू कर दिया है. इस बीच ही ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड को कराची किंग्स ने ड्राफ्ट कर अपने साथ जोड़ा है. जिसके बाद तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी से एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि,

"कल ड्राफटिंग हुई और मैथ्यू वेड कराची किंग्स में आए. अब भले ही वह कराची के हैं, लेकिन वह हमें आपसे क्लीन बोल्ड आउट चाहिए. हमें तीन छक्कों का बदला चाहिए."

इसके जवाब में शाहीन (Shaheen Afridi) ने कहा कि,

"मैंने कल ही कह दिया था कि उसे (मैथ्यू वेड) ओपनर ही भेजना."

हारिस रउफ ने भी दी बड़ी प्रतिक्रिया

Haris Rauf

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ हारिस रउफ ने भी इस पूरे मसले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि कराची किंग्स द्वारा मैथ्यू वेड को पिक करने के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने उनसे क्या कहा था. रउफ ने हस्ते हुए कहा कि,

"जब कराची किंग्स ने मैथ्यू वेड को पिक किया तब शाहीन ने मुझसे कहा वह (मैथ्यू वेड) चाहते हैं कि वेड ओपनिंग आए और फिर हम देखते हैं इसको."

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन शाह अफरीदी लाहौर कलंदर्स के साथ जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह उनके कप्तान भी हैं.

यह भी पढ़े: BAN vs IND: पहला टेस्ट जीतने के बाद घमंड में दिखे केएल राहुल, कहा- मुझे चिंता नहीं, क्या बेहतर करना है…

PSL Shaheen Afridi Matthew Wade Pakistan Super League