Shaheen Afridi: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. जिसमें शुरुआत में पाकिस्तान ने अच्छी पकड़ बना रखी थी. लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को 19वें ओवर में एक के बाद एक 3 छक्के जड़कर पूरे मैच का रुख पलट दिया.
वेड की आतिशी पारी के चलते कंगारू टीम वह मुकाबला 5 विकेट से जीत गई थी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा लगाए गए वह 3 छक्के शाहीन अफरीदी आज तक नहीं भुला पाए. उन्हें वह आज भी चुभते हैं. वहीं अब मैथ्यू वेड पीएसएल का हिस्सा होने वाले हैं. ऐसे में अफरीदी (Shaheen Afridi) के पास उनसे बदला लेने का अच्छा मौका है. जिस पर उन्होंने खुद बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Shaheen Afridi लेंगे मैथ्यू वेड से बदला
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल का अगला सीज़न अब बहुत करीब है. ऐसे में आगामी सीज़न के लिए खिलाड़ियों को ड्राफ्ट करना फ्रेंचाइजियों ने शुरू कर दिया है. इस बीच ही ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड को कराची किंग्स ने ड्राफ्ट कर अपने साथ जोड़ा है. जिसके बाद तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी से एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि,
"कल ड्राफटिंग हुई और मैथ्यू वेड कराची किंग्स में आए. अब भले ही वह कराची के हैं, लेकिन वह हमें आपसे क्लीन बोल्ड आउट चाहिए. हमें तीन छक्कों का बदला चाहिए."
इसके जवाब में शाहीन (Shaheen Afridi) ने कहा कि,
"मैंने कल ही कह दिया था कि उसे (मैथ्यू वेड) ओपनर ही भेजना."
हारिस रउफ ने भी दी बड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ हारिस रउफ ने भी इस पूरे मसले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि कराची किंग्स द्वारा मैथ्यू वेड को पिक करने के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने उनसे क्या कहा था. रउफ ने हस्ते हुए कहा कि,
"जब कराची किंग्स ने मैथ्यू वेड को पिक किया तब शाहीन ने मुझसे कहा वह (मैथ्यू वेड) चाहते हैं कि वेड ओपनिंग आए और फिर हम देखते हैं इसको."
"I suggest Karachi Kings to send Matthew Wade as opener," Shaheen Afridi.
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 17, 2022
"As soon as Karachi picked Wade in the draft, Shaheen told me he wanted him to open the innings so he could bowl at him," Haris Rauf. #HBLPSLDraft #HBLPSL8
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन शाह अफरीदी लाहौर कलंदर्स के साथ जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह उनके कप्तान भी हैं.
Team @lahoreqalandars captain @iShaheenAfridi and fast bowler @HarisRauf14 suggest @KarachiKingsARY management to send @MatthewWade13
— Syed Yahya Hussaini (@SYahyaHussaini) December 17, 2022
to open the innings. pic.twitter.com/B2LlIzHRSZ