पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहुत बड़ा बयान दिया है. बता दें कि पाकिस्तान ने भारत और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में करारी हार झेलने के बाद भी विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया है.
पाकिस्तान ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर शेष 4 में अपनी जगह बनाई है. जिसके बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफरीदी (Shaheen Afridi) से टीम के फैंस को लेकर बात की गई तो वह भावुक हो गए.
Shaheen Afridi हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक
आपको बता दें कि सुपर 12 में भारत और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की गई थी. यहां तक कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भी अपनी टीम को लताड़ना शुरू कर दिया था. जिससे शाहीन अफरीदी काफी ज़्यादा नाराज़ भी नज़र आए.दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने शाहीन अफरीदी से सवाल करते हुए कहा कि,
'आप उन लाखों करोड़ों फैंस को क्या संदेश देंगे जिन्होंने दो मैच हारने के बाद भी टीम पर विश्वास नहीं खोया."
इस सवाल का जवाब देते हुए थोड़ा भावुक होकर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि हम फैंस की वज़ह से ही सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। हमारे साथ उनकी दुआएं हैं, जो वह करते हैं। कभी-कभी दिल को ऐसा लगता है कि जो हमारे टॉप के क्रिकेटर हैं उन्हें भी टीम को मुश्किल समय में सपोर्ट करना चाहिए। ऐसा नहीं कि जब हम फाइनल या सेमीफाइनल में जीते तभी सपोर्ट करें। मुझे लगता है कि टीम को सपोर्ट चाहिए जब वह हारे। और लोगों की वज़ह से ही हम सेमीफाइनल जीते, उनकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहा."
Shaheen Shah : Jo hamaray Top cricketers Hain unko chaia mushkil time mai Team ko support karay🤌 pic.twitter.com/aYuEznetZX
— Shizza~♡ (@shizzapizzaa) November 6, 2022
पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जगह बनाना था नामुमकिन
पाकिस्तान का शुरुआती 2 मुकाबले हारने के बाद शेष 4 में जगह बनाना लगभग नामुमकिन था. लेकिन जब नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हराया तो, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच वर्चुअल नॉक आउट बन गया. जो टीम इस मैच में जीत हासिल करती वह सेमीफाइनल में पहुंच जाती. ऐसे में इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर अंतिम 4 में होनी जगह बना ली.
इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के खिताब से नवाज़ा गया था. उन्होंने अपने 4 में 16 रन देकर 4 विकेट झटके थे. हालांकि इस मैच से पहले अफरीदी अपनी लय में नज़र नहीं आ रहे थे. लेकिन उन्होंने अब बिल्कुल सही समय पर अपनी फॉर्म पकड़ी है.