विराट कोहली VS बाबर आजम, किसे अधिक पसंद करते हैं शाहीन अफरीदी? खुद दिया जवाब
Published - 12 Jun 2022, 02:36 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी विश्व में एक अनोखी छाप छोड़ी है. जो उन्हें महान क्रिकेटर बनाती है लेकिन, बाबर आजम की तुलना हमेशा विराट से की जाती है. क्योंकि दोनों का खेलने का स्टाइल काफी मिलता-जुलता है.
इन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं Shaheen Afridi
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से टी-20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी. जिसके बाद टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर पाई. भारत-पाकिस्तान के मैचों में हमेशा ही कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.
भले ही मैच के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बहुत नोकझोंक देखने को मिल जाती हो. मगर दोनों मुल्कों के खिलाड़ी ए- दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं. वहीं क्रिकइंफो पर पोस्ट किए एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से बाबर आजम और विराट कोहली में किसी एक बल्लेबाज को चुनने के लिए कहा कि जिसमें उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि मुझे दोनों पसंद हैं.
जबरदस्त फॉर्म में हैं बाबर आजम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/babar-azam-hundred.jpg)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार बड़ी पारियां देखने को मिल रही हैं. उन्होंने अपने घर में खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में शतक और दूसरे मैच में 70 से ज्यादा रन की पारी खेली.
इसी दौरान उन्होंने कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वे सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और हाशिम अमला को भी पीछे छोड़ दिया है.
विराट कोहली का बल्ला पिछले दो सालों से शांत है. जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. बाबर आजम की तुलना हमेशा कोहली से की जाती है. कोहली ने कुल मिलाकर 458 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि बाबर आजम ने 202 संख्या में आधे से भी कम मैच खेले हैं. उसके बावजूद भी बाबर तेजी से रन बनाने के मामले में कोहली की बराबरी करते हुए नजर आ रहे हैं.
Tagged:
Shaheen Afridiऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर