"अब तो एशिया कप चला गया हाथ से", हार के बाद शाहीन अफरीदी की हुई जमकर किरकरी, वायरल VIDEO पर फैंस ने लिए मजे

Published - 12 Sep 2022, 08:57 AM

Shaheen Afridi Trolled After Pakistan Defeat

PAK vs SL: एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त मिली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम की बल्लेबाजी औंधे मुंह गिरी और सिर्फ 147 रनों पर सिमट कर रह गई। तमाम पाकिस्तानी खिलाड़ियों के द्वारा इस हार के बाद दुख जताया जा रह है साथ ही टीम का हौसला बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने भी अपनी टीम के फाइनल प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। वहीं इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर एक पुराने वीडियो की वजह से बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

Shaheen Afridi ने ट्वीट कर पाकिस्तान टीम का बढ़ाया हौसला

Pakistan Cricket Board gives BIG update on Shaheen Afridi's injury, set to make comeback after... | Cricket News | Zee News

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोटिल होने के चलते एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि टीम को उनकी कुछ खास कमी नहीं खली। क्योंकि युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। पाक टीम अपनी गेंदबाज के दम पर ही फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हो पाई। लेकिन अंत में श्रीलंका ने 6वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। निर्णायक मैच में पाकिस्तान की हार के बाद शाहीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,

"अपना सिर ऊंचा रखो मेरे चैंपियंस! आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और किसी भी एजेंडा के फेर में आकर इसे गलत साबित होने ना दें। हम इससे आगे बढ़ेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि जिस तरह से हम आमतौर पर करते हैं, उसी तरह वापसी करें। बधाई श्रीलंका, आपने ये जीत कमाई है।"

इस वायरल वीडियो को लेकर हुई Shaheen Afridi की फजीहत

Shaheen Afridi Net Worth, Age, Wife, Stats, Height, Fastest Ball Speed

गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के इस ट्वीट के बाद उनकी जमकर फजीहत हो रही है। क्योंकि पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रउफ के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए हारिस रऊफ (Haris Rauf) को सलाह देते हुए कहा कि वो आखिरी के ओवरों में यानि डेथ ओवरों में ज्यादा से ज्यादा यॉर्कर डालें. इस बीच उन्होंने दोनों गेंदबाजों को चेताते हुए कहा कि इस बार एशिया कप हाथ से नहीं जाना चाहिए। ऐसे में अब जब पाकिस्तान एशिया कप हार चुका है तो फैंस ने शाहीन से मजे लेने शुरू कर दिए हैं।

Tagged:

Asia Cup 2022 SL vs PAK Shaheen Afridi SL vs Pak 2022 Asia Cup Final