Shaheen Afridi: इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित हो रही ब्लास्ट क्रिकेट लीग का खुमार फैंस पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. इस लीग में बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ भी अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से कहर ढाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 30 जून को ब्लास्ट क्रिकेट लीग में नॉर्टिंघमशायर बनाम वॉरविकशायर की टीम आमने सामने थी. नॉर्टिंघमशायर की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने इस मैच में बवाल काट दिया. उन्होंने वॉरविकशायर के बल्लेबाज़ों की जमकर क्लास लगाई और पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया.
पहले ओवर में बरपाया कोहराम
दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)की टीम नॉर्टिंघमशायर ने 20 ओवर में 168 रन बनाए थे. वहीं 169 रन डिफेंड करने उतरी नॉर्टिंघमशायर की टीम के घातक गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने इस मैच में अपनी घातक गेंदबाज़ी का जलवा पेश किया और पहले ही ओवर में वॉरविकशायर के चार बल्लेबाज़ों को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
अब उनका ये स्पेल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि शाहीन अफरीदी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और वॉरविकशायर ने अंत में मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम कर लिया.
यहां देखें वीडियो -
Shaheen Afridi, you cannot do that!! 💥 https://t.co/ehXxmtz6rX pic.twitter.com/wvibWa17zA
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 30, 2023
2 बल्लेबाज़ों को किया क्लीन बोल्ड
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)की टीम नॉर्टिंघमशायर भले ही यह मुकाबला जीतने मे नाकाम साबित हुई लेकिन उन्होंने घातक गेंदबाज़ी कर सबका दिल जीत लिया. शाहिन अफरीदी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च कर कुल 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला. हालांकि उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 12 वाइड गेंद भी फेकी. बहरहाल उन्होंने अपने पहले ओवर में दो बल्लेबाज़ों के क्लीन भी किया. शाहिन अफरीदी ब्लास्ट क्रिकेट लीग के पहले ओवर में चार विकेट लेने के बाद इतिहास रच चुके हैं.
रॉर्बट येट्स ने जीताया मुकाबला
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)की धारदार गेंदबाजी के आगे कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया. लेकिन सलामी बल्लेबाज़ रॉर्बट येट्स ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम वॉरविकशायर को 2 विकेट से जीत दिला दी. उन्होंने 46 गेंद में 65 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके भी जड़े. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरविकशायर की टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स