पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) का प्रदर्शन पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर कप्तान शानदार रहा है। उनकी अगुवाई में लाहौर कलंदर्स लगातार दो बार खिताब जीतने में कामयाब रही है। इसके बाद ही शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को पाकिस्तान राष्ट्रीय टी20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अब धाकड़ खिलाड़ी ने कैप्टन बनने को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि किसकी वजह से उन्हें कप्तान बनाया गया है।
Shaheen Afridi इस शख्स की वजह से बने कप्तान
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का पहला मुकाबला 17 फरवरी को खेला जाएगा. गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच भिड़ंत होगी. इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह कप्तानी नहीं करना चाहते थे. लेकिन पूर्व कप्तान इमरान खान ने उन्हें कप्तानी की सलाह दी थी, जिसके चलते शाहीद अफरीदी (Shaheen Afridi) को लाहौर का कैप्टन बानाया गया. उन्होंने बताया कि,
''मेरी तो कभी कप्तान बनने में कोई दिलचस्पी ही नहीं रही. इमरान खान जो कि उस वक्त पाकिस्तान के पीएम हुआ करते थे. उन्होंने सुझाव दिया कि लाहौर कलंदर्स को मुझे कप्तान बनाना चाहिए. इमरान खान की सलाह के बाद ही मुझे कप्तान बनाने का फैसला किया गया.''
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
खिताब जीतना चाहते हैं Shaheen Afridi
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बताया कि वह अपनी टीम को एक बार फिर पाकिस्तान सुपर लीग का चैंपियन बनाना चाहते हैं. उन्होंने खुलासा किया और कहा,
''लाहौर को लगातार तीसरे सीजन में खिताब दिलाने को लेकर मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं. हम खिताब की हैट्रिक लगाना चाहते हैं. हम उसी जोश के साथ खेलने वाले हैं जैसे हम पिछले दो सीजन में खेले हैं. हम वही करना चाहते हैं जो हमने पिछले दो सीजन में किया. लाहौर की टीम बहुत मजबूत है और हमारे पास फैंस का सपोर्ट काफी तगड़ा है.''
टी20 विश्वकप में संभालेंगे टीम की कमान
पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तान के रूप में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) के प्रदर्शन को देखने के बाद ही पीसीबी ने उन्हें राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी. हालांकि, बतौर कप्तान उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. उनके नेतृत्व में पाक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 4-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. बता दे कि शाहीन अफरीदी अब जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू