स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) का नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज़ों में शुमार है। अपनी टीम के लिए धुआंधार प्रदर्शन कर उन्होंने खूब नाम कमाया है। लेकिन इस समय इंग्लैंड में खेले जा रहे 'द हंड्रेड' में एक बल्लेबाज़ ने शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की ऐसी धुनाई की जिसे भूलाना उनके लिए आसान नहीं होगा। इस बल्लेबाज़ ने बैक टू बैक धन-धनाते शॉट जड़ गेंदबाज़ को दिन में तारे दिखा दिए।
Shaheen Afridi की हुई कुटाई
'द हंड्रेड' में पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज़ वेल्श फ़ायर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2 अगस्त को उन्होंने मैनचेस्टर ऑरिज़िनल्स के खिलाफ़ अपने अभियान का आगाज़ किया। अपने पहले मैच में दमदार गेंदबाज़ी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
हालांकि, अपनी इस लय को शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को बरकरार रखने में नाकाम रहें। उन्होंने पहली दो गेंद पर अहम विकेट हासिल की, लेकिन इसके बाद उनकी जबरदस्त धुनाई हुई। दिलचस्प बात ये थी कि पूरे मैच में सिर्फ एक ही बल्लेबाज़ था जिसने पाकिस्तानी गेंदबाज़ी की धुलाई की। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ मैक्स होल्डन ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों पर खूब रन कूटे।
The highest score in #Blast23 was Max Holden's 121* vs Kent 👏
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 27, 2023
Watch every boundary from his brilliant knock 📺 pic.twitter.com/V2TjcND2EG
Shaheen Afridi ने लुटाए 24 रन
दरअसल, शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने मैनचेस्टर ऑरिज़िनल्स के दो बल्लेबाज़ों को एलबीडब्ल्यू आउट कर विपक्षी खिलाड़ियों के दिलों में खौफ़ पैदा करने की कोशिश की। लेकिन मैक्स होल्डन के क्रीज़ पर आते ही सारी कहानी बदल गई। फ़िलिप साल्ट और लॉरी इवांस के विकेट लेने के बाद शाहीन अफरीदी ने दो गेंदों में सिर्फ दो रन लुटाए। लेकिन इस ओवर की पांचवीं गेंद से मैक्स होल्ड ने उनकी कुटाई शुरू कर दी।
उन्होंने 5वीं, छठी, 7वीं और 8वीं गेंद पर चौका जड़ा। फिर 5वां चौका उनकी 10वीं गेंद पर ठोका। शाहीन अफरीदी ने अपने कोटे की 10 गेंदों में 24 रन खर्च किए। जिसमें से 20 रन उन्होंने बाउंड्री से लुटाए और ये सभी चौके मैक्स होल्डन ने लगाए। हालांकि, मैक्स होल्डन की ये पारी भी मैनचेस्टर ऑरिज़िनल्स को जीत नहीं दिला सकी। वेल्स फ़ायर ने नौ रन से शानदार जीत दर्ज़ की।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर