एशिया कप शुरू होने में केवल चंद ही बाकी है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. इस खबर के बाद पाक क्रिकेट प्रेमियों में मातम सा पसर गया है.
शाहीन के बाहर हो जाने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पाक टीम के हारने का अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया है. खैर! इसका फैसला 28 अगस्त को होगा. वहीं इसी कड़ी में शाहीन अफरीदी के एशिया कप से पहले चोटिल हो जाने के बाद उनके ससुर साहब यानि शाहिद अफरीदी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चलिए आपको बताते है आखिर क्या है ये पूरा माजरा?
Shaheen Afridi की इंजरी पर शाहिद ने कही ये बात
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने होने वाले दामाद और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की चोट पर बड़ा बयान दिया है. उनका ये बयान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के एशिया कप 2022 से बाहर हो जाने के बाद आया है. बता दें कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण आगामी एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सकेंगे. जिस पर उनके होने वाले ससुर साहब शाहिद अफरीदी ने फिरकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा,
"मैंने उससे पहले भी मना किया था कि डाइव मत मारा करो, इंजरी हो सकती हैं. आप तेज गेंदबाज हो. बाद में मैंने महसूस किया वो भी अफरीदी है."
Mene us ko pehle b mana Kia tha k dive mat maray, injury hosakti hai, ap fast bowler ho. Lekin bad me mene realise Kia k wo b Afridi hi hai 🤣
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 21, 2022
28 अगस्त को IND vs PAK के बीच होगा महासंग्राम
दुबई में होने वाले एशिया कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा. इस मुकाबले पर विश्वभर की निगाहें टिकी होगी. फैंस इस मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर विराट कोहली और बाबर आजम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वैसे टीम इंडिया को इस कप का दावेदार माना जा रहा है बता दें कि भारत ने कुल 7 बार खिताब अपने नाम किया है जबकि पाकिस्तान केवल 2 बार ही खिताब अपने नाम करने में सफल हो पाई.