काश! शाहीन अफरीदी ने 'ससुर साहब' की मान ली होती ये बात, तो आज एशिया कप से नहीं होना पड़ता बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
shaheen afridi and Shahid Afridi

एशिया कप शुरू होने में केवल चंद ही बाकी है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. इस खबर के बाद पाक क्रिकेट प्रेमियों में मातम सा पसर गया है.

शाहीन के बाहर हो जाने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पाक टीम के हारने का अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया है. खैर! इसका फैसला 28 अगस्त को होगा. वहीं इसी कड़ी में शाहीन अफरीदी के एशिया कप से पहले चोटिल हो जाने के बाद उनके ससुर साहब यानि शाहिद अफरीदी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चलिए आपको बताते है आखिर क्या है ये पूरा माजरा?

Shaheen Afridi की इंजरी पर शाहिद ने कही ये बात

shaheen afridi

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने होने वाले दामाद और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की चोट पर बड़ा बयान दिया है. उनका ये बयान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के एशिया कप 2022 से बाहर हो जाने के बाद आया है. बता दें कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण आगामी एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सकेंगे. जिस पर उनके होने वाले ससुर साहब शाहिद अफरीदी ने फिरकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा,

"मैंने उससे पहले भी मना किया था कि डाइव मत मारा करो, इंजरी हो सकती हैं. आप तेज गेंदबाज हो. बाद में मैंने महसूस किया वो भी अफरीदी है."

28 अगस्त को IND vs PAK के बीच होगा महासंग्राम

IND vs PAK IND vs PAK

दुबई में होने वाले एशिया कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा. इस मुकाबले पर विश्वभर की निगाहें टिकी होगी. फैंस इस मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर विराट कोहली और बाबर आजम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वैसे टीम इंडिया को इस कप का दावेदार माना जा रहा है बता दें कि भारत ने कुल 7 बार खिताब अपने नाम किया है जबकि पाकिस्तान केवल 2 बार ही खिताब अपने नाम करने में सफल हो पाई.

Shahid Afridi ind vs pak 2022 Asia Cup 2022 Shahid Afridi Latest tweet