शाहीन अफरीदी के चोटिल होने पर छलका सकलैन मुश्ताक का दर्द, बोले - "शाहीन को खोना हमारे लिए बड़ा झटका है"
Published - 23 Aug 2022, 12:14 PM

Shaheen Afridi: एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मेडिकल टीम ने उन्हें 4 से 6 हफ़्तों के लिए आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने शाहीन (Shaheen Afridi के रूप में बड़ा झटका लगने के बाद अपना दर्द व्यक्त किया है.
सकलैन मुश्ताक का शाहीन अफरीदी को लेकर छलका दर्द
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ और कोच सकलैन मुश्ताक ने हाल ही में एक बयान दिया है , जिसमें उन्होंने कहा है कि एशिया कप से पहले शाहीन को खोना हमारे लिए एक बड़ा झटका है. उन्होंने पीटीआई से बातचीत करते हुए अपने बयान में कहा,
"जाहिर है टूर्नामेंट से पहले और इंग्लैंड सीरीज के लिए शाहीन को खोना हमारे लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसने शीर्ष स्तर पर खुद को साबित किया है और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है."
https://twitter.com/pakcricketfan_/status/1561416666398990337
मोहम्मद हसनैन ने Shaheen Afridi को किया रिप्लेस
आपको बता दें कि आगामी एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन ने चोटिल शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टीम में रिप्लेस किया है. 22 वर्षीय हसनैन ने पाकिस्तान के लिए 18 T20I मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं. सकलैन मुश्ताक ने शाहीन अफरीदी की रिप्लेसमेंट को लेकर कहा कि उनकी गुणवत्ता को देखकर उन्हें रिप्लेस करना कभी-भी आसान नहीं होता. मुश्ताक ने कहा,
"शाहीन जैसे खिलाड़ी को उसकी गुणवत्ता के कारण बदलना कभी भी आसान नहीं होता है, लेकिन हमारे पास जो संसाधन हैं और हम उनका सपोर्ट कर रहे हैं.''
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे. दरअसल, उनके दाहिने घुटने में चोट लगी थी. शाहीन सिर्फ एशिया कप ही नहीं बल्कि सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ऐतिहासिक घरेलू T20I सीरीज़ भी मिस करेंगे. बहरहाल, अफरीदी रिहैब के लिए टीम के साथ ही ट्रेवल कर रहे हैं.
Tagged:
Saqlain Mushtaq Shaheen Afridi Asia Cup 2022 Pakistan Cricket Team Mohammad Hasnain