पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चल रही घिनौनी साजिश, शाहीन अफरीदी ने कप्तानी और युसूफ विवाद पर खोली टीम की पोल

Published - 30 Jul 2024, 08:16 AM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में छिड़े बगावत के सुर, Shaheen Afridi ने कप्तानी और युसूफ विवाद पर खोली टीम क...

Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है. सीनियर टीम से जूनियर टीमों को लगातार बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ रहा हैं. बाबर को वनडे और टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार मिली. महिला क्रिकेट को टीम को एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार मिली थी तो जूनियर टीम को ऑस्ट्रेलिया में बांग्लादेश के हाथों दूसरे टेस्ट में 5 रनों शिकस्त झेलनी पड़ी.

वहीं अब नेशनल क्रिकेट टीम में बगावत के सुर छिड़ गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कप्तानी और युसूफ के साथ हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है.

Shaheen Afridi ने तोड़ी चुप्पी

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. टीम के खिलाड़ी दो गुटों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. यह खेला जब शुरू हुआ. जब PCB ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से कप्तानी छीनकर दोबारा बाबर आजम को सौंप दी.
  • क्रिकेट प्रेमी बोर्ड के इस फैसले से काफी निराश नजर आए थे. टीम के खिलाड़ियों में फूट पड़ गई थी. टी20 विश्व कप 2024 में मिली हार के बाद नए हेड कोच गैरी कर्स्टन रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि खिलाड़ी आपस में एक दूसरे बात करना पसंद नहीं करते हैं.
  • बता दें कि बाबर आजम को दोबारा सीमित ओवरो में कप्तान बनाए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. वहीं अब शाहीन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक युट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा,

"मुझे अच्छे संस्कार मिले हैं और मैं हमेशा अपने देश के लिए लड़ता हूं. मैं कप्तानी के बारे में नहीं सोचता. मेरा मुख्य ध्यान अपने देश का प्रतिनिधित्व करना है और मैं टीम में कभी नकारात्मकता नहीं लाऊंगा."

मोहम्मद यूसुफ से हो गई थी कहासुनी

  • शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर आरोप लगा था कि उनकी टीम के खिलाड़ियों के साथ संबंध ठीक नहीं है. वह स्पोर्टिंग स्टॉप के साथ भी सही ढंग से व्यवहार नहीं करते हैं. जिस पर टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद ने शिकायत दर्ज कराई थी.
  • इस मामले पर मोहम्मद यूसुफ और शाहीन अफरीदी आमने-सामने आ गए थे. जिस पर यूसुफ ने कहा था कि शाहीन को अपने काम से मतलब रखना चाहिए

बांग्लादेश के खिलाफ बाहर होने पर दिया ये बयान

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अगस्त में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. उससे पहले खबर सामने आई थी कि इस दौरे से शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को बाहर किया जा सकता है. जिस पर अब तेज गेंदबाज ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"मुझे नहीं पता कि मुझे टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा रहा है या नहीं. मेरा काम क्रिकेट खेलना है और मैं इसे गरिमा के साथ करना चाहता हूं."

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होगा जूनियर रोहित शर्मा, गौतम गंभीर अपने लाडले को देंगे जगह

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team Shaheen Afridi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.