गुरबाज को अस्पताल पहुंचाने के बाद राशिद खान से मज़े लेते नजर आए शाहीन अफरीदी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 19 Oct 2022, 07:58 AM

Shaheen Afridi was seen having fun with Rashid Khan after taking Gurbaz to the hospital VIDEO went v...

अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान टीम के घातक गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने इस मैच के जरिए मैदान पर लंबे समय के बाद वापसी की। बुधवार यानी 19 अक्टूबर को द गाबा पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच वॉर्म मुकाबला खेला गया।

इस मैच में अफरीदी ने अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। वहीं मैच के बाद अफरीदी विपक्षी टीम के गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) के साथ हंसी के थाहके लगाते हुए नजर आए।

Shaheen Afridi आए राशिद खान के साथ मौज-मस्ती करते नजर

Shaheen Afridi

दरअसल, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान अभ्यास मैच के दौरान आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया।

शेयर किए वीडियो में अफगानी गेंदबाज अफरीदी का हाल-चल पूछते हुए नजर आए। इसी बीच पाक गेंदबाज राशिद को पिच के बारे में कुछ कहते हैं, जिसको सुनकर दोनों किसी बात पर ठहाके लगाते हुए दिखाई दिए। फैंस इस वीडियो को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों की बातचीत को पड़ोसी देश का प्यार भी बता रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

Shaheen Afridi ने अफ़गानी बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

Shaheen Afridi

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी कातिलाना गेंदबाजी दिखा उन्होंने विश्वकप की सभी टीमों को यह सबूत दे दिया कि वह टीम में वापस आ चुके हैं। दरअसल, उन्होंने मैच में अपने कोटे के चार ओवर में गेंदबाजी करते हुए 29 रन खर्च किए और दो सफलता हासिल की।

साथ ही उन्होंने टीम के कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज को सटीक यॉर्कर मार चोटिल किया। इसके अलावा हज़रतउल्लाह ज़ज़ई को 9 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दूसरी विकेट अपने नाम की। हालांकि यह मैच बारिश के चलते रद्द हो गया और इसका कोई नतीजा निकल पाया।

Tagged:

Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2022 pak vs AFG Shaheen Afridi
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर