पाकिस्तान टीम के लिए कठिन हुई एशिया कप 2022 की राह, टूट सकता है बाबर आजम का खिताब जीतने का सपना!

Published - 20 Aug 2022, 01:22 PM

Babar Azam's dream of winning the Asia Cup 2022 may be shattered because of Shaheen Afridi

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की तैयारियों में जहां सभी टीमें जुटी हुई हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। एशिया कप के 15वें सीजन का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाक क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान टीम पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर थी और वहां टीम के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोटिल हो गए थे। इसके बाद अब वो एशिया कप 2022 टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं।

Shaheen Afridi हुए Asia Cup 2022 से बाहर

Shaheen Afridi

एशिया कप 2022 शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज Shaheen Afridi को टीम से बाहर कर दिया गया है। चोट के कारण स्टार बॉलर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग के दौरान Shaheen Afridi के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी।

अभी तक वो इस चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके कारण अब उन्हें एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि नई रिपोर्ट के बाद मेडिकल टीम ने शाहीन को 4 से 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। एशिया कप के अलावा उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में Shaheen Afridi ने भारतीय बल्लेबाजों को चटाई थी धूल

Shaheen Afridi

साल 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में हुआ मुकाबला तो आज भी सब को याद ही होगा। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को धूल चटाई थी। उन्होंने भारत की शुरुआत में ही रोहित शर्मा और केएल राहुल को पवेलियन वापिस भेज टीम को बड़ा झटका दिया था। इसके बाद उनका अगला शिकार उस समय के कप्तान विराट कोहली बने।

उनके शानदार खेल की बदौलत विश्व कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में सफल रही। पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीता था। ऐसे में उनका एशिया कप से यूं बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए भले ही राहत की सांस लेने जैसे हो, लेकिन ग्रीन आर्मी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।

Tagged:

Asia Cup 2022 Pakistan Cricket Team Shaheen Afridi PAKISTAN CRICKET TEAM PLAYER
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर