Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो चुका है. टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को टी 20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. 18 से 25 अगस्त के बीच अब आयरलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसमें युवा खिलाड़ियों की टीम जा रही है. वजह इस सीरीज के बाद एशिया कप और वनडे विश्व कप है. भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी अब एशिया कप की तैयारी में जुटेंगे इसी बीच टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शॉर्ट इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी मजेदार है.
1983 और 2011 वर्ल्ड कप को लेकर हिटमैन ने दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वायरल वीडियो विश्व कप से संबंधित है और इसमें उनसे कुछ सवाल पूछे गए हैं जिसका जवाब उन्होंने काफी बेहतरीन अंदाज में दिया है. रोहित से पहला सवाल पूछा गया कि, 1983 विश्व कप या फिर 2011 विश्व कप? उनका जवाब था दोनों. जाहिर सी बात है कि 1983 विश्व कप की जीत ने जहां भारतीय क्रिकेट में जान फूंकी थी वहीं 2011 विश्व कप में मिली जीत से भारत ने दूसरी बार अपनी क्षमता को दुनिया में साबित किया.
युजवेंद्र चहल और ईशान किशन?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा गया कि जब कोई मैच खेलने के लिए आप बस में वहां के लिए रवाना होते हैं तो आप युजवेंद्र चहल या ईशान किशन किसके साथ बैठना पसंद करते हैं. इस पर कप्तान ने कहा, "इनमें से दोनों के साथ ही नहीं. मैं क्रीज पर जाने के पहले शांत, रिलेक्स और फोकस होना चाहता हूँ. जो इन दोनों में से कोई भी मुझे वो शांति नहीं दे सकता. इसलिए इनमें से किसी के साथ नहीं बैठना चाहूँगा."
मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी दोनों में से किसी एक को चुनने को कहा गया. इस पर उन्होंने कहा, "दोनों ही बेहतरीन गेंदबाज हैं. दोनों के पास स्पीड है. स्विंग करा सकते हैं. खतरनाक हैं. इसलिए दोनों को चुनूंगा." इसके साथ ही रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है और कवर ड्राइव से ज्यादा पुल शॉट उन्हें पसंद है. इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान ने बताया कि उन्हें सुबह में जल्दी उठना पसंद है.
ये भी पढ़ें- “हारना अच्छा होता है…”, वेस्टइंडीज से मुंह की खाने के बाद बौखलाए हार्दिक पांड्या, सीरीज हारने पर दिया बेतुका बयान