"सिर्फ स्पीड से कुछ नहीं होता", Umran Malik की रफ्तार से अब शाहीन अफरीदी को होने लगी है जलन, दिया ये बयान

Published - 04 Jun 2022, 05:44 AM

Shaheen Afridi Statement on Umran Malik

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 के बाद विश्व क्रिकेट में अपनी रफ्तार से कोहराम मचाया हुआ है। क्रिकेट जगत का हर धुरंधर इन दिनों उमरान मलिक के कारनामों से बखूबी वाकिफ है। इस साल उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उमरान को लेकर तंज कसा है।

Umran Malik को लेकर शाहीन अफरीदी का बयान

Shaheen Afridi and Umran Malik

उमरान मलिक (Umran Malik) की तेज रफ्तार गेंदबाजी ही उनकी पहचान है। इसी से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में विश्व स्तर के बल्लेबाजों को धूल चटाई है। इतना ही नहीं आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा 150 की रफ्तार से ओवर डालने का रिकॉर्ड भी उमरान मलिक ने नाम पर है जबकि टूर्नामेंट में कई इंटरनेशनल तेज गेंदबाज शामिल थे। इन सबके बावजूद शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमरान मलिक पर तंज कसते हुए कहा कि

स्पीड से कुछ नहीं होता है, अगर आपके पास लाइन, लेंथ और स्विंग नहीं है।

IND vs SA सीरीज में नजर आएंगे Umran Malik

Umran Malik - IND vs SA 3 players who might get flop

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टरों ने उमरान मलिक का आगामी 9 जून से शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों की सीरीज में चयन किया है। इस साल उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किये थे। ये पहला मौका है जब उमरान भारतीय नैशनल टीम का हिस्सा बने हैं। इस सीरीज में दिग्गज खिलदयो को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

23 अक्टूबर को वर्ल्डकप में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Virat Kohli and Babar Azam

इसके साथ ही आपको बता दें कि साल 2012 के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। लेकिन दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट या फिर बहु राष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। भारत और पाकिस्तान की अगली भिड़ंत श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में होने होगी।

हालांकि इसको लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन इसके बाद इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप 2022 में भारत-पाकिस्तान 23 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगे। इस मुकाबले में हमें शाहीन अफरीदी और उमरान मलिक की जुगलबंदी भी देखने को मिल सकती है।

Tagged:

team india IND VS SA Umran malik Shaheen Afridi Umran Malik News Umran Malik Latest