टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम में फिर हुआ बड़ा उलटफेर, शाहीन को हटाकर अब इस खिलाड़ी को सौंप दी कप्तानी
Published - 08 Feb 2024, 06:53 AM

Table of Contents
Shaheen Afridi: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है, जिसमें दुनिया की 20 टीमें हिस्सा बनने वाली हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अभी हाल ही में मोहसिन नकवी के रूप में नया चेयरमैन मिला है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी-20 कप्तान विश्व कप 2024 से पहले बदला जा सकता हैं. फिलहाल पाकिस्तान टी-20 टीम की कमान शाहीन अफरीदी संभाल रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी से जल्द ही छुट्टी हो सकती हैं. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
Shaheen Afridi की हो सकती है छुट्टी
दरअसल पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहसिन नकवी एक बार फिर पाकिस्तान की कमान धाकड़ बल्लेबाज़ बाबर आज़म को सौंप सकते हैं. बाबर से विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छीन ली गई थी. लेकिन खबर है कि मोहसिन नकवी के चेयरमैन बनने के बाद उन्हें ये ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नकवी, बाबर को कप्तान बनाए जाने पर विचार कर रहे हैं, उनकी बतौर कप्तान पहली पसंद बाबर आज़म हैं.
शान मसूद और शाहीन अफरीदी को बड़ा झटका
विश्व कप 2023 के बाद पीसीबी के पूर्व चेयरमैन ज़का अशरफ ने बाबर से कप्तानी छीन ली थी. उन्होंने टेस्ट प्रारूप का नया कप्तान शान मसूद को बनाया था, जबकि टी-20 का नया कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया था. हालांकि दोनों के कप्तान बनते ही पाकिस्तान को बुरी तरीके से सीरीज़ गंवानी पड़ी. शान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाक को 3-0 से टेस्ट में क्लीन स्विप होना पड़ा, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 4-1 से टी-20 सीरीज़ गंवानी पड़ी.
Babar Azam को सौंपी जा सकती है कमान
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि बाबर एक बार फिर पाकिस्तान की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. अब तक बाबर ने एक पाक को भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीताई है, लेकिन द्वीपक्षीय सीरीज़ में उनके आकंड़े कमाल के रहे हैं. साल 2022 टी-20 विश्व कप में बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेला था. हालांकि टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG तीसरे टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका
Tagged:
PCB Pakistan Cricket Team babar azam T20 World Cup 2024 Shaheen Afridi Shan Masood Mohsin Naqvi