Shaheen Afridi: पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम में बदलाव का दौर जारी है. सबसे पहले कोच बदला गया. कोच की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को सौंपी गई. लेकिन महज 2 महीने बाद ही उन्हें हटा दिया गया. अभी यह पद रिक्त है.
वर्ल्ड कप में हार के बाद कप्तानी में बदलाव हुआ और बाबर आजम की जगह टी20 में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)और टेस्ट में शान मसूद को टीम की कमान सौंपी गई. लेकिन अब पाकिस्तान की टी20 टीम की कप्तानी में बदलाव हो सकता है. शाहीन की जगह ये कमान किसी और खिलाड़ी को दी जा सकती है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
टी20 वर्ल्ड कप से पहले Shaheen Afridi की कप्तानी पर संकट!
दरअसल, बाबर आजम को कप्तानी से हटाने के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा किया, जहां दोनों ही बार टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. शान मसूद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी में कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने पांच में से सिर्फ एक मैच जीता, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है.
मोहम्मद रिजवान है कप्तानी के दावेदार
मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. इसी महीने 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट की कप्तानी में बदलाव हो सकता है. टीम की कप्तानी शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सौंपी जा सकती है.
क्योंकि, उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. साथ ही कप्तान बनने के बाद शाहीन की गेंदबाजी भी खराब होती जा रही है. ऐसे में उन्हें नेतृत्व की भूमिका से मुक्त किया जा सकता है. पाकिस्तानी मीडिया में इसकी पुष्टि की जा रही है.
PSL में भी शाहीन की कप्तानी खराब
आपको बता दें कि पीएसएल के मौजूदा सीजन में लाहौर कलंदर के लिएशाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी बेहद खराब रही थी. उनकी कप्तानी में लाहौर की टीम 9 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी, जिसके कारण दो बार की पीएसएल चैंपियन इस बार टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर सकी.
इसका कारण शाहीन की खराब कप्तानी को माना जा सकता है. शाहीन के 9 मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. साथ ही इस दौरान उन्होंने दर्जनों रन भी दिए हैं.
शाहीन अफरीदी के प्रदर्शन में गिरावट आई
पाकिस्तान की कप्तानी मिलने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अफरीदी के प्रदर्शन में गिरावट आई है. इसका अंदाजा न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि शाहीन ने भले ही पांच मैचों में 10 विकेट लिए हैं. लेकिन इन मैचों में उनकी गेंदबाज़ी में कोई धार नहीं थी. उनकी स्पीड भी सिर्फ 120 किलोमीटर थी. यही वजह रही कि पाकिस्तान को कीवी टीम से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगर आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद रिजवान पाकिस्तानी टीम की कमान संभाल लें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी Shaheen Afridi से बेहतर
अगर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की जगह मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम की कमान संभालते हैं तो 1 साल के अंदर पाकिस्तान के तीन कप्तान हो जाएंगे. हालांकि, अगर पाकिस्तान की कमान रिजवान के हाथों में आती है तो यह पाकिस्तान टीम के लिए बेहतर हो सकता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि रिजवान का प्रदर्शन भी शानदार है और उनकी कप्तानी भी शाहीन से बेहतर है. इसका अंदाजा पीएसएल के मौजूदा सीजन में उनकी कप्तानी से लगाया जा सकता है. गौरतलब है कि रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तान का प्रदर्शन पीएसएल में शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक 10 में से 7 मैच जीते हैं. मुल्तान भी पीएसएल खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है.