T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहे हैं. जिसमें इस बार भारत समेत 20 टीमें हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 से हराने के बाद भारतीय युवा टीम अफ्रीका के दौरे पर है. जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेले जाएगी. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए नए कप्तान बनाए जाने पर पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी ने अपनी पसंद का खुलासा कर दिया.
T20 World Cup 2024: अहमद शहजाद ने रखी अपनी राय
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अहमद शहजाद (Ahmad Shahzad) की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी20 प्रारुप में पाकिस्तान का कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहिर की साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कहा,
''शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के T20I कप्तान के रूप में सबसे अच्छी पसंद हैं, उन्होंने लाहौर कलंदर्स को दो पीएसएल खिताब दिलाए. मैं शान मसूद को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं. यदि आप ऑस्ट्रेलिया में कठिन श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको हमेशा याद किया जाएगा.''
अहमद शहजाद पाक टीम में हो सकती है वापसी ?
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अहमद शहजाद (Ahmad Shahzad) अच्छी फॉर्म में नजर आए. उनका बल्ला घरेलू टी20 क्रिकेट में जमकर गर्जा. शहजाद ने 60, 81, 72, 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किए जाने की मांग उठने लगी है.
बता दें कि अहमद शहजाद ने साल 2019 से पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कोई मैच नहीं खेला है. वह 4 साल से वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर वापकी पूरें नजरें जमाए रखीं हैं.
शहजाद ने 81 वनडे मैचों में 32.56 की औसत से 2605 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शहजाद ने 59 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 1471 रन बनाए. वहीं टेस्ट करियर पर नजर डाले तो टेस्ट क्रिकेट में शहजाद ने 13 मैच खेले, जिसमें 40.91 की औसत से 982 रन बनाए.इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले.
'Shaheen Afridi is the best choice as Pakistan's T20I captain, he led Lahore Qalandars to two PSL titles. I also wish Shan Masood all the best very for the Test series in Australia. If you do well in a tough series in Australia, you will always be remembered' - Ahmad Shahzad 👏🏼👏🏼… pic.twitter.com/zMBQNaoaMW
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 10, 2023