5 साल बैन और जेल जा चुके आरोपी की पाकिस्तान टीम में होने जा रही है वापसी, खुद शाहीन अफरीदी ने दी अपडेट

Published - 06 Feb 2024, 08:16 AM

shaheen afridi hints on comeback banned mohammad amir in pakistan cricket team

Shaheen Afridi: दिसंबर 2020 में मोहम्मद आमिर ने 28 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर छोड़कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. उन्होंने टीम प्रबंधन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए यह फैसला लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से आमिर दुनिया भर की टी20 लीग खेलने में व्यस्त हैं. इस बीच एक बार फिर उनकी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में वापसी की सुगबुगाहट हैं. यह चर्चा पाकिस्तान टीम के नवनिर्वाचित टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी के एक बयान के बाद तेज हो गई है, इस बारे में उन्हेंने क्या कुछ कहा है, आइये जानते हैं.

Shaheen Afridi इस बैन खिलाड़ी की कराने जा रहे हैं टीम में वापसी

दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)दुबई इंटरनेशनल टी20 लीग में खेल रहे हैं. वह डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेल रहे हैं. आपको बता दें कि ये वही टीम है जिसके लिए मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir)भी एक खेल रहे है. हाल ही में दोनों को लीग में एक साथ खेलते हुए देखा गया था, जहां दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था. इस दौरान एक मैच के बाद पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान से आमिर की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर अफरीदी ने पूर्व खिलाड़ी की वापसी के संकेत दिए.

शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)ने कहा, ''अगर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) एक बार फिर पाकिस्तान के लिए वापसी के लिए उपलब्ध होंगे तो मैं उनसे बात करूंगा. आमिर और मैंने लगभग 5 साल बाद एक साथ गेंदबाजी की। उनके साथ गेंदबाजी करना बहुत अच्छा अनुभव था, हमारी साझेदारी बहुत अच्छी थी."

Mohammad Amir का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के बयान के बाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की वापसी का बड़ा संकेत मिला है. आपको बता दें कि आमिर ने अब तक पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट में 119 विकेट, 61 वनडे में 81 विकेट और 50 टी20I में 59 विकेट लिए हैं. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अगर पाकिस्तान अपनी टीम में आमिर जैसी क्षमता वाले गेंदबाज को शामिल करता है तो उनकी गेंदबाजी में काफी गहराई आएगी, जिसका फायदा उन्हें टूर्नामेंट में मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: दूसरा टेस्ट खत्म होते ही आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन बने कप्तान, करुण नायर, उमेश-पुजारा को मौका

Tagged:

Pakistan Cricket Team Shaheen Afridi mohammad amir
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर