New Update
Shaheen Afridi: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली 20 टीमों में से एकमात्र ऐसी टीम थी जिसने अबतक विश्व कप स्कवॉड का ऐलान नहीं किया था. इंग्लैंड में 4 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए मौजूद पाकिस्तान टीम 31 मई या 1 जून को अमेरिका लिए रवाना हो सकती है. इससे पहले शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है.
Shaheen Afridi ने दिया बड़ा झटका
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए स्कवॉड का ऐलान करते समय शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को आधिकारिक रुप से टीम का उपकप्तान नियुक्त करना चाहता था.
- बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज बोर्ड के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे विश्व कप में सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलना चाहेंगे.
- बता दें कि पाकिस्तान की टी 20 विश्व कप स्कवॉड में किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है.
'ना' में छुपा गुस्सा
- वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम की हार के बाद देश दुनिया में हो रही आलोचना के बीच बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तिफा दे दिया था.
- इसके बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी 20 और शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था. वनडे फॉर्मेट के कप्तान की घोषणा नहीं की गई थी.
- शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड में 5 टी 20 मैच की सीरीज खेली थी जिसमें उसे 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था.
- इस सीरीज में हार के बाद शाहीन को पीसीबी ने कप्तानी से हटा दिया. सिर्फ एक सीरीज की असफलता की वजह से कप्तानी से हटाए गए अफरीदी निराश हैं और इसी वजह से उन्होंने उपकप्तानी का ऑफर भी ठुकराया है.
विश्व कप के लिए जरुरी खिलाड़ी
- शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. शाहीन के चार ओवर में मैच का रुख पाकिस्तान की तरफ से मोड़ सकते हैं.
- शाहीन के पास गति, स्विंग, बाउंस, कटर सबकुछ है जिससे वे बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. शाहीन ने पूर्व में भी अकेले दम पाकिस्तान को दर्जनों मैच जितवाएं हैं.
- अगर टी 20 करियर पर नजर डालें तो 64 मैचों में शाहीन ने 88 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में अगर टीम इंडिया की हुई हार, तो सबसे पहले बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी