पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पाक और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में 2 विकेट झटके। उन्होंने पहले आक्रामक दिख रहे फिन ऐलन को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सस्ते में एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन भेजा। उसके बाद केन विलियमसन को क्लीन बोल्ड कर कीवी टीम की कमर तोड़ दी। लेकिन मुकाबले से ज्यादा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में एक फैन ने शाहीन (Shaheen Afridi) से एक अनोखी मांग की हैं। जिसके बाद वो सुर्खियो में आ गए हैं।
Shaheen Afridi ने प्यासे फेन को पिलाया पानी
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। दरअसल फैन ने उनसे पानी पिलाने की मांग की थी जिसके बाद उन्होंने उस फेन की मांग को पूरा भी किया। वायरल वीडियो में पहले तो उन्होंने उसकी बात को सुना नहीं लेकिन बाद में उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो फैन ने कहा कि, हम बहुत दूर से आए हैं मै मेलबर्न से पैदल आया हूं मुझे प्यास लगी हैं।
तभी बाउंड्री लाइन के बाहर दो पानी की बोतले रखी हुई होती हैं। जिसे उठाकर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) उस प्यासे फेन को पानी दे देते हैं। अपने चहेते क्रिकेटर के द्वारा पानी मिलने के बाद फैन का दिन ही बन गया हो मानो। उनके चेहरे पर खुशी साफ-साफ दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद उनकी चर्चा हर जगह की जा रही हैं। वहीं फैन ने उनके इस वीडियो को इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर किया हैं।
This video of Shaheen Afridi passing fluids to a thirsty fan made my day ❤️#T20WorldCuppic.twitter.com/y3PgUz5CPs
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 7, 2022
शाहीन ने मुकाबले में की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान टीम के बांय हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का प्रदर्शन चोट के बाद से बेहद खराब रहा हैं। वही वो शुरूआती मुकाबलो में अपनी फॉर्म से भी जूज रहे थे। लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट झटक कर अपनी वापसी के संकेत दिए थे। वहीं टीम को इसी प्रकार की उम्मीदे उनसे सेमीफाइनल में भी रही थी। हालांकि वो इस उम्मीद पर खरे भी उतरे और उन्होंने कीवि टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6 की इकॉनोमी रेट से 24 देकर 2 बड़े विकेट चटके।
The first innings is nearing its business end and we’re certainly in for a cracking finish!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 9, 2022
Tune in to Star Sports & Disney+Hotstar to watch #PAKvNZ LIVE from ICC Men's #T20WorldCup 2022.#PAKvsNZ pic.twitter.com/mTZM1NoyOP