PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने दूसरे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। हैरान करने वाली बात ये है की दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को बाहर कर दिया है।
PAK vs BAN: दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज
- पाकिस्तान के स्टार गेंदहाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले से ड्रॉप कर दिया गया है।
- हालांकि टीम से उनके ड्रॉप होने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह अभी फिलहाल अपने परिवार को समय देना चाहते हैं।
- बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और उनकी पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया था।
🚨 Pakistan's 12 for the second Test 🚨#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/9TprXzdzjx
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 29, 2024
यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम को तगड़ा झटका, 26 की उम्र में इस खूंखार बल्लेबाज ने लिया संन्यास
चोट के बाद प्रदर्शन में आई गिरावट
- शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का दूसरे टेस्ट मुकाबले से अचानक बाहर होने के पीछे का कारण उनकी हालिया फॉर्म को भी माना जा सकता है।
- 2022 में घुटने की चोट के बाद से ही शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की पर्फोमेंस में काफी गिरावट आई है।
- वापसी के बाद 10 पारियों में, वह केवल 16 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ एक भी 5 विकेट हॉल नहीं लगा है। वहीं चोटिल होने से पहले शाहीन अफरीदी के नाम 42 टेस्ट पारियों में 99 विकेट दर्ज थे।
पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मिली थी करारी हार
- पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच रावलपिंडी के मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
- मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 565 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
- जिसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 146 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद बांग्लादेश को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 30 रनों का लक्ष्य मिला था।
- इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी केवल 2 विकेट ही चटका पाए थे।
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने सरेआम की शुभमन गिल बेइज्जत, खुद को बताया महान क्रिकेटर, बोले- ‘किंग सिर्फ एक है..’