ऑस्ट्रेलिया में कदम रखते ही पाकिस्तान की हुई गजब बेइज्जती, तो अब शाहीन अफरीदी ने दी सफाई

author-image
Nishant Kumar
New Update
ऑस्ट्रेलिया में कदम रखते ही पाकिस्तान की हुई गजब बेइज्जती, तो अब Shaheen Afridi ने दी सफाई

Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया पहुँचते ही देखा गया कि हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए पाकिस्तान दूतावास या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कोई भी अधिकारी नहीं आया।

इसलिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपना सामान खुद उठाकर ट्रक में लोड करना पड़ा। इस घटना का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने इसपर सफाई दी है।

Shaheen Afridi ने किया समान लोड करने की बात पर खुलासा

publive-image Shaheen Afridi

मालूम हो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एयरपोर्ट पर अपना सामान ट्रक में लोड कर रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा खुद ट्रक में सामान लोड करने का यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

इसपर पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बताया की समय बचने के लिए उनकी टीम के साथी ऐसा कर रहे थे। तेज गेंदबाज ने बताया कि टीम को 30 मिनट के अंदर अगली फ्लाइट पकड़नी थी। इस प्रकार समय बचाने के लिए वहां के कर्मचारी एक-दूसरे की मदद करते थे।

"हवाई अड्डे पर केवल दो कर्मचारी"- शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi Shaheen Afridi

रविवार को शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कहा “हमें केवल 30 मिनट में अपनी अगली उड़ान पकड़नी थी। हमने उनकी मदद की क्योंकि हवाई अड्डे पर केवल दो कर्मचारी थे। इस तरह हमने समय बचाया। इसलिए हमने एक परिवार के रूप में उनकी मदद की। हमें कैनबरा में खेलने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है। लेकिन मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ चार दिवसीय मैच घरेलू टीम के खिलाफ श्रृंखला के लिए अच्छी तैयारी होगी

पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया में 14 मैच हार चुकी

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा। पाकिस्तान को 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलना है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2024 तक सिडनी में खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी टीम अब तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। आखिरी बार उन्होंने 1995 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता था। तब से टीम लगातार 14 मैच हार चुकी है।

ये भी पढ़ें : 56 चौके-27 छक्के, शाई होप के तूफान के आगे थर-थर कांपे अंग्रेज, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 326 के रनचेज में दी मात

Pakistan Cricket Team australia vs pakistan Shaheen Afridi AUS vs PAK