"एशिया कप हमारा ही होना चाहिए", इंजर्ड शाहीन अफरीदी ने साथी खिलाड़ियों को भेजा खास संदेश, देखें वायरल VIDEO

Published - 06 Sep 2022, 10:41 AM

"एशिया कप हमारा ही होना चाहिए", इंजर्ड शाहीन अफरीदी ने साथी खिलाड़ियों को भेजा खास संदेश, देखें वायरल...

Shaheen Afridi: एशिया कप 2022 में सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में पहुचने की राह को आसान कर लिया है. इसके जीत में के बाद पाकिस्तानी टिया गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का वीडियो पाक क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर अपलोड की है जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ियों को एशिया कप जीतने के लिए दुआ दी है.

हाथ से नहीं जाना चाहिए एशिया कप

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भारत के मैच के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान टीम के दो गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और नसीम शाह (Naseem Shah) से बात करते नजर आ रहे हैं. शाहीन ने दोनों गेंदबाजों की भारत के खिलाफ जीत पर उनकी खूब तारीफ की और एशिया कप जीतने की बात की. उन्होंने कहा, "इस बार एशिया कप हाथ से नहीं जाना चाहिए."

अपनी फिटनेस पर दिया ये बड़ा अपडेट

विडियो में शाहीन अफरीदी ने अपनी चोट पर भी बात की. उन्होंने बताया की वो जल्द ही टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे है. वो आगमी न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए टीम में जुड़ना चाहते है. चोट पर बात करते हुए उन्होंने बताया की वो कैसे मेहनत कर रहे है और उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की न्यूजीलैंड सीरीज में मिलते है. दोनों के बीच हुई मजेदार बातचीत वाले इस वीडियो को क्रिकेट फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि शाहीन घुटने की चोट के कारण एशिया कप नहीं खेल पाए हैं.

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा

बता दें कि T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले पाक टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वो एक ट्राएंगुलर टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी. सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के मैच से होगी. जबकि 8 अक्टूबर को दूसरे मैच में पाक टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. 7 से 14 अक्टूबर तक चलने वाली इस सीरीज के सभी मैच क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे.

पाकिस्तान की टीम को शाहीन अफरीदी के चोटिल होने की वजह से एशिया कप से पहले एक बड़ा झटका लगा था. ऐसे में अगर अफरीदी की न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी हो जाती है तो टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है.

Tagged:

IND vs PAK Asia Cup 2022 Shaheen Afridi Haris Rauf