वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए खतरा बनेंगे ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी, पहले भी भारत को दे चुके हैं जख्म

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 में टीम इंडिया के लिए खतरा बनेंगे ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी, पहले भी भारत को दे चुके हैं जख्म

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में होना है. दुनियाभर की टॉप टीमें वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ की तैयारी और रणनीति पर काम करने में जुट गई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बीसीसीआई के मौजूदा ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं बावजूद इसके पाकिस्तान वनडे विश्व कप खेलने भारत आएगा और भारत के लिए सबसे खतरनाक टीम साबित होगा इसमें कोई संदेह नहीं है.

इसकी वजह ये है कि जिस तरह का वेदर और पिच भारत में होता है ठीक उसी तरह का मौसम और पिच पाकिस्तान में होता है और यही वजह है कि पाकिस्तान वनडे विश्व कप में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों से ज्यादा खतरनाक होगा. आईए जानते हैं उन पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए विश्व कप में खतरा बन सकते हैं.

बाबर आजम

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान और मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं. ओपनिंग या फिर शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने वाले बाबर लंबी पारी खेलने के लिए मशहूर हैं और अगर पिच और मौसम उनके मिजाज का हो तो किसी भी गेंदबाज का दिन खराब कर सकते हैं.

भारत की पिचें उनके लिए मुफीद हैं और वे भारतीय गेंदबाजो के लिए काल बन सकते हैं. बता दें कि 100 वनडे मैचों की 98 पारियों में 59.2 की औसत और 18 शतक की मदद से बाबर आजम 5,089 रन बना चुके हैं. बाबर हाल ही में वनडे में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं.

फखर जमान

Fakhar Zaman

भारतीय टीम को वनडे विश्व कप में जिस दूसरे खिलाड़ी से बच के रहना होगा वो हैं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमां . फखर जमां (Fakhar Zaman) एक तूफानी बल्लेबाज हैं और क्रीज पर अगर एक बार जम गए फिर गेंदबाज कोई हो गेंद स्टैंड में ही दिखेगी. फखर जमां को भारतीय फैंस भूले नहीं होंगे कि कैसे 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने शतक जड़ते हुए भारत को हराने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले 33 वर्षीय फखर जमां ने 70 मैचों की 70 पारियों में 10 शतक जड़ते हुए 3148 रन बनाए हैं. वे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रन है.

मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के प्रदर्शन में निरंतरता रहती है और इसी वजह से वे आगामी विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. टी 20 में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक रिजवान ने 57 वनडे मैचों की 52 पारियों में 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़ते हुए 1408 रन बनाए हैं. वे वनडे में पाकिस्तान की मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ़ हैं और पाकिस्तानी पारी को आखिरी ओवरों में मजबूती प्रदान करते हैं. इसलिए वे एक ऐसे खिलाड़ी होंगे जिससे भारत को वनडे विश्व कप में सतर्क रहना होगा.

शादाब खान

Shadab Khan

शादाब खान (Shadab Khan) पाकिस्तान के टॉप ऑलारउंडर्स में से एक हैं. वें गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. टी 20 विश्व कप 2022 में शादाब खान ने जिस तरह का खेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखाया था वैसा वो भारत के खिलाफ भी कर सकते हैं. इसलिए उनसे भारतीय टीम को बचना होगा. शादाब खान ने 56 मैचों की 33 पारियों में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 631 रन बनाए हैं वहीं उनके खाते में 73 विकेट भी दर्ज हैं. शादाब का ये ऑलराउंड प्रदर्शन उनकी क्षमता को बताता है जिससे टीम इंडिया को बच कर रहना होगा.

शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi

पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी अगर टीम इंडिया के लिए आगामी विश्व कप में सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है वो हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और उनकी खूबी है शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाना. शुरुआती ओवरों में बड़े बल्लेबाजों के विकेट लेकर वे विपक्षी टीम की कमर तोड़ देते हैं.

भारतीय टीम को वैसे भी तेज गेंदबाजों खासकर स्विंग वाले तेज गेंदबाजों को खेलने में परेशानी होती है. ऐसे में शाहीन अफरीदी भारत के लिए सबसे घातक होंगे. अगर उन्होंने शुरुआत में गिल, रोहित या कोहली को आउट किया को भारत की मुश्किल बढ़ेगी. शाहीन ने 36 वनडे मैचों में 70 विकेट लिए हैं जिसमें 2 बार 5 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 6 विकेट है.

ये भी पढे़ं- दिल्ली की खराब हालत देख डेविड वॉर्नर को आई SRH की याद, अगले सीजन फिर हैदराबाद में शामिल! खुद बयान देकर मचाई सनसनी

team india babar azam Fakhar Zaman shadab khan Mohammad Rizwan IND vs PAK Shaheen Afridi World Cup 2023