Shaheen Afridi: एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप के बाद आमने सामने होंगी. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के लिए दुबई पहुंच चुकी है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी नेट में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आई एक विडियो काफी वायरल हो रही है. इस विडियो में पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) दिखाई देते हैं जिनसे उनकी इंजरी के बारे में सभी भारतीय खिलाड़ी पूछते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में दोनों देशों के मैदान से बाहर के रिश्तों को देखते हुए यह लम्हें काफी अच्छे कहे जा सकते हैं.
विराट ने पूछा हाल तो Shaheen Afridi ने कहा 'गुड लक'
हाल ही में मीडिया पर अभ्यास के लिए जाते हुए भारतीय खिलाड़ियों की एक विडियो काफी वायरल हुई थी जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल को अफरीदी (Shaheen Afridi) का हाल पूछते हुए देखा जा सकता है. सभी काफी अच्छा से बात करते हुए नजर आ रहे है. इसके बाद विराट कोहली ने भी शाहीन का हाल पूछा तो उन्होंने कुछ इस अंदाज में जवाब देते हुए एक ऐसा मैसेज दिया जो विराट के फैंस को काफी पसंद आने वाला है.
The suspense is over! Let's listen to the conversation between @iShaheenAfridi and @imVkohli 🔊#AsiaCup2022 pic.twitter.com/ttVYLrNtuO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2022
इस वीडियो में पहले विराट कोहली पाक तेज गेंदबाज से उनकी इंजरी के बारे में पूछते हैं. इसके बाद अफरीदी ने भी कोहली से दिल छूने वाले बात बोल दी. उन्होंने कहा, "आपके लिए दुआएं कर रहे हैं, आप जल्दी फॉर्म में लौटें." इसके बाद विराट कोहली भी शाहीन से हाथ मिलाते हुए उन्हें जल्दी से स्वस्थ होने की कामना देते नज़र आये.
Shaheen Afridi नहीं होंगे टीम का हिस्सा
पिछले साल खेले गये टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने भारतीय टॉप आर्डर को एक दम तहस नहस कर दिया था. पाकिस्तान की टीम को उनसे एक बार फिर ऐसे ही एक प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन अब पुरे टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से टीम को उनकी कमी काफी ज्यादा खलने वाली है.
शाहीन अफरीदी के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक खेले 40 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 7.76 की इकॉनमी से 47 विकेट लिए हैं. वहीं 21 साल के मोहम्मद वसीम ने अब तक 11 T20I मैच खेले हैं. उन्होंने 15.88 की औसत और 8.10 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं.