कश्मीर मुद्दे पर विवादास्पद ट्वीट करने वाले शाहिद अफरीदी ने अब आसिफा को लेकर हैरान कर देने वाला ट्वीट
Published - 14 Apr 2018, 01:33 PM

पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भारतीय क्रिकेटर्स से फटकार सुनने के बाद भी कह रहे हम नहीं सुधरेंगे. तभी तो बीते दिनों खुद की छीछालेदर कराने के बाद भी वे आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. अभी उन्होंने भारत विरोधी बयान दिया था जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत अन्य दिग्गज खिलाडियों ने उन्हें जमकर लताड़ा था. लेकिन अब एक बार फिर अफरीदी ने भारत से जुड़ा बयान दिया है. हालांकि उन्होंने इस बार मानवता व इंसानियत की बात की है. लेकिन अफरीदी का यह बयान भारत पर कटाक्ष करने की नियत से किया है.
Whether 6yr old Zainab of Kasur or 8yr old Asifa of Jammu,these barbaric inhumane acts shud b condemned & those behind shud be punished to the max,let these cases be a lesson for the culprits whr no daughter will ever be subjected to this henious act #NeverAgain #JusticeforAsifa
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 13, 2018
क्या हुआ है आसिफा के साथ
इससे पहले भी किया था ट्वीट